Top Story

Betul News: अनलॉक के बाद ऑपरेटर अपनी मांग पर अड़े, बसें नहीं चलने से यात्री परेशान

बैतूल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद बसों के संचालन की अनुमति सरकार ने दे दी है, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल में पूरी यात्री बसें नही चलने से यात्री परेशान हैं। कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बाद बंद हुई यात्री बसें अनलॉक होने के बाद भी खड़ी नजर आ रही हैं। बैतूल से लगभग 300 बसें चलती हैं, लेकिन फिलहाल 32 बसें ही चलाई जा रही हैं जिसके बाद लंबी रूट और अंतरराज्यीय बसें बंद होने से यात्री परेशान हैं। बस ऑपरेटर अपनी समस्याएं बता रहे हैं जिसके कारण वे बस चालू नहीं कर रहे हैं। बैतूल बस स्टैंड से प्रतिदिन लगभग 300 बसें चलती हैं। बस ऑपरेटरों का कहना है कि पिछले साल और इस साल जब बसों का सीजन रहता है तब लॉकडाउन लग गया। बारिश में बस चलाना घाटे का काम होता है। इसको लेकर सरकार से 1 साल का टैक्स माफ करने की मांग की है। जब तक टैक्स माफ नहीं होता, तब तक बसे नहीं चलाएंगे। उनका कहना है कि डीजल के भी दाम बढ़ गए हैं और ऐसे में यात्री किराया नहीं बढ़ा तो बस चलाना मुश्किल हो जाएगा। बस स्टैंड पर ऐसे कई यात्री बाहर जाने के लिए बसों का इंतजार करते नजर आते हैं जिन्हें लंबी दूरी की यात्रा करनी होती है। बैतूल की आरटीओ रंजना कुशवाहा का कहना है कि बस ऑपरेटरों का मुद्दा नीतिगत है। फिलहाल उन्हें सलाह दी गई है कि स्थानीय यात्रियों को दिक्कत ना हो, इसके लिए कुछ बसें चालू कर दें।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3cTZ3FF
via IFTTT