Bhind News: पुलिस की गाड़ी रोकी और तीन आरोपियों को भगा ले गए बदमाश, 26 घंटों तक बीहड़ों और गांवों में भटकी पुलिस, तब आए पकड़ में

भिंड मध्य प्रदेश के भिंड में पेशी पर लेकर जा रहे आरोपियों को परिजन पुलिस पार्टी पर हमला करके छुड़ा ले गए। आरोपियों को छुड़ाकर परिजन बीहड़ों में भाग गए। जिले की कई थानों की पुलिस ने करीब 26 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद फरार हुए तीनों आरोपियों के साथ उन्हें भगाने में शामिल रहे तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला भी शामिल है। घटना मंगलवार दोपहर की है जब अमायन थाने की पुलिस आगजनी की घटना के तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश करने लेकर जा रही थी। अमायन से मेहगांव के रास्ते में तिवारिया का पुरा के पास दो बाइक पर सवार परिजनों ने पुलिस की गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बदमाशों ने इसके बाद भी कोशिश नहीं छोड़ी। थोड़ी देर बाद वे वैन में सवार होकर आए और उसे पुलिस वाहन के आगे खड़ा कर दिया। पुलिस को मजबूरी में गाड़ी रोकनी पड़ी। इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच झूमाझटकी हुई। पुलिसकर्मियों को इसमें चोटें भी आईं। फिल्मी स्टाइल में बदमाश आरोपियों को छुड़ा ले गए। इस घटना के बाद जिले की छह थानों- अमायन, मेहगांव, भारौली, भिंड, मालनपुर और गोहद की पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने भिंड के साथ दतिया और मुरैना जिले के गांवों और बीहड़ों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला तो दबाव बढ़ाने के लिए पुलिस ने आरोपियों के परिजनों और रिश्तेदारों को भी थाने बुला लिया। आरोपियों को पकड़े जाने के बाद उन्हें जाने दिया गया। करीब 26 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों- बलराम खटकी, भानू खटीक व रामलखन को अलग-अलग जगहों से पकड़ा। पुलिस ने उन्हें लेकर भागने वाले तीन बदमाशों को भी पकड़ा है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक महिला आरोपियों की जमानत के लिए मेहगांव आई थी। वो उस वैन में भी सवार थी जिसे पुलिस की गाड़ी के आगे खड़ा किया गया था। मेहगांव के एसडीओपी राजेश राठौर ने बताया कि मामले में 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से तीन पकड़े गए हैं और बाकियों की तलाश जारी है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3d7sJ2k
via IFTTT