Top Story

जेपी नड्डा ने कमलनाथ की ‘मिशन कमीशन’ सरकार पर साधा निशाना, ‘मेरा भारत बदनाम’ को बताया कांग्रेस की मानसिकता

भोपाल बीजेपी की मध्य प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मौजूदा शिवराज सिंह चौहान की सरकारों के बीच फर्क बताया। नड्डा ने कहा कि इससे पहले लगातार 15 साल तक बीजेपी की सरकार थी। बीच में डेढ़ साल तक कांग्रेस की सरकार ने विकास के सारे काम बंद कर दिए और प्रदेश के लोगों को पता चल गया कि अमावस्या और पूर्णिमा के बीच क्या अंतर होता है। कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मिशन कमीशन की सरकार थी। बिना द7िा दिए कोई काम नहीं होता था। उन्होंने मेरा भारत बदनाम वाले बयान को लेकर भी कमलनाथ को कोसा। नड्डा ने कहा कि कमलनाथ का बयान कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है और यही उसके पतन का कारण भी है। कांग्रेस का इतना पतन हो गया है कि वो बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए ये भूल जाते हैं कि वो देश की आलोचना करने लगे हैं। दूसरी ओर, शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उनके प्रयासों से एमपी आज गेहूं खरीदी में देश में पहले स्थान पर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनाने की क्वालिटी में नंबर वन है और आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड बनाने में भी पहले नंबर पर है। नड्डा ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को वर्चुअली संबोधित किया। प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में , राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश और संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश कार्यसमिति की यह बैठक करीब तीन साल बाद हुई। इस मौके पर कोरोना की महामारी से निपटने के लिए किए गए उपायों को बताने के लिए एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/35RRRpU
via IFTTT