Top Story

बॉस ने नौकरी से निकाला, कर्मचारी ने साथियों के साथ आकर ऑफिस में कूटा, फायरिंग भी की

ग्वालियर शहर के पृथ्वीराज मार्ग पर स्थित एक कुरियर कंपनी (Courier company News) में नौकरी करने वाले कर्मचारी को निकाल (Boss Fired Employee) दिया गया है। कुरियर बॉय इसके बाद अपने साथियों के साथ ऑफिस आया और मैनेजर () के साथ मारपीट की है। साथ ही ऑफिस के बाहर कट्टे से फायरिंग भी की है। आरोपी युवक ने कंपनी में कार्यरत डिलीवरी मैनेजर और सुपरवाइजर को पीटा है। घटना का सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) सामने आया है। दरअसल, ग्वालियर शहर के उपनगर मुरार के MH चौराहा पर पृथ्वीराज मार्ग पर कुरियर कंपनी का दफ्तर है। इस कंपनी में मुरार के रहने वाले दो युवक नीरज राणा और आदित्य राणा काम करते हैं। दो दिन पहले एक पार्सल नहीं पहुंचाने की लापरवाही पर इन दोनों को मैनेजर अनूप राजावत ने नौकरी से हटा दिया था। लापरवाही की शिकायत सुपर वाइजर मुरारी कुशवाह ने की थी। उस समय भी नीरज और आदित्य ने काफी बहस की थी। रविवार रात 8 बजे के लगभग नीरज, आदित्य अपने 10 से 12 साथियों के साथ कंपनी के दफ्तर में पहुंचे थे। इन दोनों को छोड़कर सभी लड़के अपने चेहरे ढके हुए थे। ऑफिस में अंदर घुसकर मैनेजर अनूप राजावत को हाथ से पकड़कर सीट से उठाया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बचाने आए सुपर वाइजर मुरारी पर भी हमला किया। जब कंपनी के अन्य कुरियर बॉय एकत्रित हो गए तो यह लोग बाहर निकल गए। मैनेजर ने डर के चलते शटर डाल दिया। शटर बंद कर लेने के बाद हमलावरों ने शटर में लात पर लात मारीं। बाहर रखीं गाड़ियां नीचे गिरा दीं और उनके ऊपर खंडे पटके। इसके बाद हवा में तीन से चार गोलियां चलाते हुए भाग गए। गोलीबारी से दहशत फैल गई। काफी देर बाद जब बाहर से कोई आवाज नहीं आई तो मैनेजर ने शटर उठाया और बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच की है। पूरी घटना कुरियर सर्विस कंपनी के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। इसमें युवक मारपीट करते और हंगामा मचाते नजर आ रहे हैं। इस पर TI मुरार थाना अजय पवार का कहना है कि नीरज राणा व आदित्य राणा सहित अन्य पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3wnDs0a
via IFTTT