भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडी शर्मा ने यूं किया वेलकम, कांग्रेस ने शिवराज को 'चिढ़ाया'

भोपाल बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंच गए हैं। भोपाल पहुंचने के बाद उनके समर्थकों ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया है। तीन महीने बाद भोपाल पहुंचे सिंधिया के स्वागत के लिए उनके करीबी मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इस दौरान उनके समर्थकों ने कोविड नियमों को भी दरकिनार कर दिया। एयरपोर्ट से ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर पहुंचे। वीडी शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्रांड वेलकम किया है। दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले हैं। उसके बाद बंद कमरे में ज्योतिरादित्य सिंधिया और संगठन के कुछ लोगों की बात हुई है। सिंधिया ने वीडी शर्मा के घर ही लंच किया है। लंच करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वीडी शर्मा खुद ही खाना परोस रहे हैं। वहीं, सिंधिया ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बीजेपी मेरा घर है, इसलिए मैं यहां सबसे मिलने आया हूं। नेतृत्व परिवर्तन पर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ऐसे सवाल उठाते रहती है। यही उनका चेहरा है। हमारी मुलाकातों से वह क्यों दुखी हैं। दरअसल, वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मिलेंगे। कांग्रेस ने चिढ़ाया वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सिंह चौहान को चिढ़ाया है। सलूजा ने ट्विटर पर लिखा है कि शिवराज जी सावधान! भोज में भी आप नहीं दिखे और विरोधियों के मुख्य केंद्र से गर्मजोशी की यह मुलाकात, कार्यसमिति में इनके गली-गली के छूटभैये समर्थक तक को एक दिन पूर्व शामिल करना, कई संकेत दे रहा है...? गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी कार्यसमिति की घोषणा के ठीक अगले दिन भोपाल पहुंचे हैं। कार्यसमिति में इनके समर्थकों की बल्ले-बल्ले रही है। सूत्रों के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने कुछ वफादारों के लिए निगम और मंडल की नियुक्तियों में जगह चाहते हैं। इसे लेकर बीजेपी नेताओं से चर्चा करेंगे। साथ ही मोदी कैबिनेट में भी उनके शामिल होने की चर्चा है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3w7sR9w
via IFTTT