Top Story

दबंगों ने जबलपुर में दलित युवक को दी प्रेम करने की सजा, जूतों की माला, थूक चटवाया और बाल काट घुमाया

जबलपुर एमपी के जबलपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है। दबंगों ने दलित युवक और उसके दोस्त के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी है। आरोपियों ने पीड़ित युवक को प्रेम करने की सजा दी है। पीड़ित युवक ने अपनी प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट किया था। इससे नाराज दंबगों ने उसके साथ मारपीट की है। पहले युवक और उसके दोस्त के बाल काट दिए, उसके बाद जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया है। बताया जा रहा है कि दलित युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह दबंग परिवार की लड़की से प्रेम करता था। दबंगों ने युवक को घर से बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया है। दबंगों ने इस घटना का बाकायदा वीडियो भी बनाया था जो किसी तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के बाद पीड़ित दलित युवक की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। ये है मामला घटना जबलपुर से 30 किलोमीटर दूर चरगंवा के दामन खमरिया गांव की है, जहां 22 मई को गांव के दबंगों ने दलित युवक और उसके भाई को घर से बुलाकर इस अमानवीय घटना को अंजाम दिया था। बताया जाता है पीड़ित राजकुमार डहरिया की दबंगों की लड़की से बातचीत होती रहती थी। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। घटना के कुछ दिन पहले राजकुमार डहरिया ने लड़की को अपना मोबाइल फोन दिया था, जिस पर दोनों बातचीत करते थे। घर वालों को चल गया पता इस बात की जानकारी गांव के दबंग लोगों को हो गई। उसके बाद लोगों ने युवक को सबक सिखाने की सोची। घटना वाले दिन दबंगों ने राजकुमार और उसके भाई महेंद्र डहेरिया को घर पर बुलाया और दोनों के साथ जमकर मारापीट की। यहां तक की दबंगों ने राजकुमार और महेंद्र के सिर के बाल काट दिए और उनके गले में जूते चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया। साथ ही उनसे थूक भी चटवाया है। वहीं, दबंगों ने इस दौरान उनका वीडियो भी बनाया है। इसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पुलिस को घटना के बारे में 27 मई को जानकारी मिली थी। पुलिस ने पीड़ित युवकों की शिकायत पर पवन यादव, शिवकुमार यादव, नन्हेलाल यादव और घनश्याम यादव पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3fXrp2K
via IFTTT