टीकाकरण के साथ पौधारोपण के संरक्षण का दिलवा रहे संकल्प

छिंदवाड़ा। जिले के विकासखंड परासिया के नगर न्यूटन चिखली की नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के साथ लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की समझाइश दी जा रही है तथा निश्शुल्क मास्क वितरित किए जा रहे हैं। नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य अब राज्य शासन के महत्वपूर्ण अभियान अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत वायुदूत एप में पंजीकृत होकर पौधारोपण करवा रहे हैं और पौधों के संरक्षण का संकल्प भी दिलवा रहे हैं। इन पंजीकृत कोरोना वॉलिंटियर्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की जा रही है।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं अभियान के जिला नोडल अधिकारी पवन सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर जन अभियान परिषद के माध्यम से जिले के विकासखंड परासिया के विकासखंड समन्वयक संजीव भावरकर के नेतृत्व में नगर विकास प्रस्फुटन समिति और नवयुग विकास समिति न्यूटन चिखली के सदस्य निसार खान, अभिलाष सूर्यवंशी, राजकरन मसराम, अबरार खान आदि वार्ड-वार्ड में घूमकर लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित कर रहे हैं और टीकाकरण के दिन लोगों को समझाकर लाइन में लगवाने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, मास्क लगाने आदि के लिए प्रेरित कर रहे है एवं टीकाकरण के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में जानकारी दे रहे हैं। साथ ही निश्शुल्क मास्क वितरण का कार्य कर रहे हैं और अभी तक 300 मास्क स्वयं के व्यय से बांट चुके हैं।
कोरोना वॉलिंटियर्स द्वारा 20 स्थानों पर दीवार लेखन का कार्य भी किया गया है, जिसमें समिति के सदस्य निसार खान का विशेष सहयोग है। अब कोरोना वॉलिंटियर्स अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं और फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कराकर वायुदूत एप के माध्यम से फोटो अपलोड करवा रहे हैं। साथ ही एक-एक पौधे का लोगों को वितरण कर पौधों को संरक्षित करने की समझाइश भी दे रहे हैं।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/2TEQXtH
via IFTTT