ब्लैक फंगस से हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कमला वर्मा का निधन

चंडीगढ़ की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता का ब्लैक फंगस से संक्रमित होनेके बाद निधन हो गया। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। इससे पहले उन्हें संक्रमित होने के बाद यमुनानगर के सचदेवा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कमला वर्मा 3 बार हरियाणा की कैबिनेट मंत्री रही थीं और उन्होंने लंबे वक्त तक बीजेपी संगठन के लिए भी काम किया था। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कमला वर्मा कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हुई थीं। इसके बाद उनके चेहरे में सूजन आने पर ब्लैक फंगस के इंफेक्शन की भी पुष्टि हुई। 21 मई को उन्हें यमुनानगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ब्लैक फंगस के उपचार के दौरान उन्हें जरूरी इंजेक्शन और दवाएं ना मिल पाने का आरोप भी परिवार ने लगाया था। बीजेपी ने कराई थी 30 इंजेक्शन की व्यवस्था हालांकि परिवार के आरोप के बाद बीजेपी ने इसका संज्ञान लेते हुए 30 इंजेक्शन की व्यवस्था की। वहीं 22 इंजेक्शन केंद्र और राज्य की सरकार की तरफ से दिलाए गए। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद कमला वर्मा की जान ना बच सकी और मंगलवार शाम उनका देहांत हो गया। उनके निधन के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल समेत तमाम लोगों ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
from https://ift.tt/354E4f0 https://ift.tt/2EvLuLS