Top Story

परासिया: शौच के लिए गए युवक पर जंगली सुअर ने किया हमला, मौत

परासिया। वन विभाग की पश्चिम वनमंडल की परासिया रेंज अंतर्गत रावनवाड़ा बीट के जामुझिरिया के जंगल में शौच के लिए गए युवक पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है सिपतलाल पिता मेहतर लाल भलावी 21 शौच के लिए घर से कुछ दूरी पर गया था। 

शौच के बाद जब वह घर आ रहा था इसी दौरान जंगली सुअर ने हमला कर दिया। जंगली सुअर ने सींग से युवक की जांघ, कमर व शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट आई। युवक किसी तरह कुछ मीटर दूर तक घिसटते हुए आया और बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने युवक को बेहोश अवस्था में देखने के बाद तत्काल परासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गईं। 

डिप्टी रेंजर जीपी विश्वकर्मा ने बताया कि जंगली सुअर के हमले से युवक की मौत की खबर के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा था। मृतक सिपतलाल का प्रकरण बनाया जा रहा है। परिजनों को नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।


Chhindwara Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/3prHzFI
via IFTTT