Top Story

दूसरे की प्रॉपर्टी किसी को भी बेच देता था जबलपुर का नटवरलाल यानी केबीसी, गिरफ्तार होते ही शिकायतों की लगी भरमार

जबलपुर एमपी के जबलपुर में पुलिस ने एक ऐसे शातिर जालसाज को पकड़ा है जो किसी की भी प्रॉपर्टी को अपनी बता कर बेच देता था। शिकार लोगों से पैसे ऐंठ कर वह फरार हो जाता था। जबलपुर के नटवरलाल का असली नाम कलीमुद्दीन है और वह केबीसी के नाम से भी जाना जाता है। उसके गिरफ्तार होते ही शहर के अलग-अलग थानों में 5 लोग उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुके हैं। केबीसी जबलपुर के 50 से ज्यादा लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है। आरोपी ने दूसरे की प्रॉपर्टी को अपना बता कर सौदा कर पीड़ितों से लाखों रुपए ठग लिए। 6 करोड़ से अधिक की ठगी की वारदात को वह अंजाम दे चुका है और लंबे समय से फरार चल रहा था। कलीमुद्दीन की गिरफ्तारी आनंद नगर सरफाबाद निवासी मोहम्मद शफीक की शिकायत पर हुई। शफीक ने दर्ज कराई थी कि 9 नवंबर 2018 को केबीसी कंस्ट्रक्शन के संचालक कलीमुद्दीन से 9 लाख रुपये कीमत का डुप्लैक्स पत्नी के नाम पर लिया था। 7 लाख रुपये दे दिए थे। बाकी 2 लाख रुपये डुप्लैक्स पर कब्जा मिलने के चार महीने के अंदर देना था। छह महीने बाद शफीक को डुप्लैक्स नहीं मिला तो उसने जवाब तलब किया। कलीमुद्दीन ने बदले में उसे दूसरा फ्लैट दिया। रजिस्ट्री के बाद शफीक मकान पर कब्जा लेने गया तो वहां पहले से एक परिवार रह रहा था। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की थी। जब से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है, तब से उसके खिलाफ शिकायतों की भरमार लग गई है। चार एफआईआर गोहलपुर थाने में तो एक माढ़ोताल थाने में दर्ज हुई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कलीमुद्दीन ने ठगी की रकम को कहां खपाया है और उसके साथ और कौन लोग हैं। एडिशनल एसपी रोहित कसवानी ने बताया कि पड़ताल के लिए जबलपुर पुलिस ने कलीमुद्दीन को 5 दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी कुछ बड़े खुलासे कर सकता है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3gpXgdX
via IFTTT