Top Story

नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा, दमोह उपचुनाव में हार के बाद इन मुलाकातों का मतलब क्या है

भोपाल मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वी डी शर्मा शुक्रवार सुबह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। दोनों के बीच बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। एक सप्ताह के अंदर प्रदेश बीजेपी के तीन बड़े नेता नरोत्तम मिश्रा से मिलने आ चुके हैं। पहले कैलाश विजयवर्गीय, फिर प्रभात झा और अब वी डी शर्मा की इन मुलाकातों को लेकर राजनीतिक गलियारों में कानाफूसी तेज हो गई है। मुलाकातों का सिलसिला केवल भोपाल तक ही सीमित नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर से भी मिल चुके हैं। नरोत्तम मिश्रा भी गुरुवार को संगठन मंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री हितानंद से मिलने गए थे। इधर, आरएसएस प्रमुख भी इन दिनों दिल्ली में हैं और संघ के साथ बीजेपी के कई बड़े नेताओं से विचार-विमर्श कर रहे हैं। इन मुलाकातों का मकसद क्या है, फिलहाल इसके बारे में खास जानकारी नहीं मिल पाई। मुलाकात करने वाले नेताओं ने इसे सामान्य मुलाकात बताया है, लेकिन मध्य प्रदेश में इसे हाल में दमोह उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, दमोह उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने पार्टी उम्मीदवार की जीत के लिए कैंप किया था। इसके बावजूद बीजेपी को हार मिली। उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस भी आक्रामक हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ लगातार बीजेपी सरकार पर हमले कर रहे हैं। कयास लग रहे हैं कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इससे असहज महसूस कर रहा है। अफवाहों का बाजार इसलिए भी गर्म है क्योंकि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार और संगठन में बड़े पैमाने पर बदलावों के संकेत मिल रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं मध्य प्रदेश में भी तो इस तरह की तैयारी नहीं हो रही, लेकिन जब तक बीजेपी की ओर से आधिकारिक जानकारी मिल जाती, तब तक इन्हें कयास ही माना जाएगा।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3fQC6VQ
via IFTTT