ब्लॉगः डरा-धमका कर आबादी नियंत्रित करने की नीति नहीं चलेगी, चीन को ही देख लीजिए
असम के नए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य में दो बच्चे की नीति पर और कड़ाई बरतने के लिए कुछ अपवादों के साथ उन परिवारों को कई सरकारी सब्सिडी और सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने का भी संकेत दिया है, जिनके निश्चित कट-ऑफ डेट यानी तय तारीख के बाद दो से अधिक बच्चे होंगे। इससे पहले असम सरकार इस साल जनवरी के बाद से दो से अधिक बच्चों वाले परिवारों को राज्य में सरकारी नौकरी और स्थानीय निकाय चुनावों में उम्मीदवारी के लिए अयोग्य घोषित करने का फैसला कर चुकी है।
from https://ift.tt/3qpb8rU https://ift.tt/2EvLuLS
from https://ift.tt/3qpb8rU https://ift.tt/2EvLuLS