ऑड-ईवन का पालन नहीं करने पर दुकानों पर कार्रवाई

छिंदवाड़ा। अनलॉक करने के साथ ही जिला प्रशासन ने बाजारों को खुलने की गाइड लाइन जारी की है उसके हिसाब से ऑड- ईवन के फार्मूला पर जिला प्रशासन बाजारों को बंद करवा रहा है। दुकानों के सामने एक व दो नंबर चस्पा किए गए हैं, जिससे एक दुकान छोड़कर ही दुकान खुल सके, जिससे एक नंबर वाली दुकान तीन दिन व दो नंबर वाली दुकान बाकी तीन दुकान संचालित हो सके, लेकिन व्यापारी इस फार्मूले का पालन नहीं करना चाह रहे हैं। तय दिन के बाद भी अन्य दिनों में दुकान संचालित की जा रही हैं। जिला प्रशासन ने भी पुलिस, राजस्व व ननि की टीम तैयार की है जो शहर के बाजारों में पहुंचकर र्फामूले का पालन कराना सुनिश्चित कर रहे हैं। गुरुवार को जिन दुकानों को खुलना था उसके अलावा अन्य दिनों में खुलने वाली दुकानें खुल रही थी पुलिस टीम लगातार गश्त के दौरान व्यापारियों को समझाइश दे रही, लेकिन पालन नहीं हो रहा था। आखिरकार संयुक्त टीम ने एक दुकान को सील करने की कार्रवाई की तथा पांच से अधिक दुकानों पर जुर्माना वसूलते हुए नियमों का पालन करने के लिए निर्देश किया है। दोपहर तक संयुक्त टीम ने पांच दुकानदारों से 9 हजार रुपये का जुर्माना वसूला था, जबकि कार्रवाई देर शाम तक लगातार जारी थी। कोतवाली टीआइ मनीषराज भदौरिया ने बताया कि संयुक्त टीम गश्त कर रही है दुकानदारों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दे रही है कई दुकानदार बार बार समझाइश देने के बाद भी नहीं मान रहे है उन पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम लगातार बाजारों में गश्त कर रही है वहां मौजूद लोगों को मास्क लगाने व नियमों का पालन करने जागरुक भी किया जा रहा है। रात का तय समय पर दुकान बंद हो जाए जिसका भी पालन कराया जा रहा है