Top Story

डॉक्टरों की सुप्रीम कोर्ट मे गुहार, एम्स की आयोजित होने वाली परीक्षा कोरोना काल में टाली जाए

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर 26 डॉक्टरों ने गुहार लगाई है कि एम्स द्वारा 16 जून 2021 को आयोजित की जाने वाली आईएनआईसीटी की परीक्षा को स्थगित किया जाए। याचिका में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र अलग-अलग राज्यों में हैं और कोविड के कारण अलग-अलग जगहों पर काम की वजह से जाने में परेशानी हो सकती है। आईएनआईसीटी परीक्षा हायर एजुकेशन के लिए होता है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में याचिकाकर्ता की वकील पल्लवी प्रताप ने कहा कि एग्जाम 16 जून को होना है। याचिकाकर्ता ने कहा था कि पीएमओ द्वारा नीट एग्जाम को चार माह के लिए स्थगित किया गया था और पीजी परीक्षाओं को स्थगित करने के संबंध में जो कहा था उसका पालन नहीं हो रहा है। तब कहा गया था कि परीक्षा की तैयारी के लिए एक महीने का वक्त दिया जाएगा। जबकि एग्जाम की तारीख की सूचना सिर्फ 19 दिन पहले दी गई। याचिकाकर्ता डॉक्टर खुद कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर हैं ऐसे में उनके लिए इतने कम नोटिस पर पेपर लिया जाना सही नहीं है। डॉक्टरों काम अलग जगह करते हैं और पेपर अलग अलग राज्य में है ऐसे में उन्हें परेशानी है। एग्जाम टालने की गुहार लगाई गई है।


from https://ift.tt/3gfKZHv https://ift.tt/2EvLuLS