Top Story

सिर काटने की धमकी, डर से छोड़ा घर... बंगाल की सियासी हिंसा में झुलस रहे लोगों की आपबीती

कोलकाता विधानसभा चुनाव के बाद से पश्चिम बंगाल में लगातार हिंसक वारदातें सामने आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि कई बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोग बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी से समर्थित गुंडों के हत्या या हमला किए जाने के डर से असम, ओडिशा और झारखंड चले गए हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर गवर्नर जगदीप धनखड़ ने चिंता जाहिर की है। राज्यपाल ने आरोप लगाया है कि बंगाल में लाखों लोग विस्थापित किए जा रहे हैं और करोड़ों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सुरक्षा के माहौल के साथ गंभीर समझौता किया जा रहा है। जिन लोगों ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मत दिया वे लक्षित हिंसा से पीड़ित हैं। बड़े पैमाने पर आगजनी, लूट और संपत्तियों को नुकसान हुआ है। राज्यपाल ने कहा, अराजक तत्वों के हाथों बलात्कार एवं हत्या की कई घटनाएं हुईं और ऐसे तत्वों को कानून का कोई भय नहीं है। पीड़ितों ने बयां किया दर्द वहीं टीएमसी ने आरोपों को खारिज किया है। टाइम्स नाउ की टीम पश्चिम बंगाल पुहंची और वहां पीड़ित लोगों से बात की। लोगों ने अपना दर्द बताया कि किस तरह उन लोगों को धमकाया जा रहा है। उनसे अपने ही घरों में रहने एवं अपना काम-धंधा चलाने के लिए जबरन वसूली की जा रही है। 'सिर काटने की दी धमकी' सुमित शाह नाम के बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया, '7 मई को मैं घर पर नहीं था। मेरी मां अकेली थी। एक लड़की पांच-छह लोगों के साथ मेरे घर आई और मेरी मां को धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम्हारा बेटा पूरे इलाके में कहीं भी नजर आया तो उसका सिर काट दिया जाएगा। मेरी मां बहुत डर गई। वह तो अच्छा है कि मैं तब अपनी नानी के यहां गया हुआ था।' 'डर से 25 दिनों तक नहीं आए घर' मिष्ठु दत्त ने बताया, 'दोपहर के 2 बजे थे। कुछ अजनबी लोग मेरे घर में आए उनके चेहरे मास्क और कपड़े से ढके हुए थे, जो हरे रंग के थे। उन लोगों ने मुझे मारने का प्रयास किया। मेरे पति तब घर पर नहीं थे। मेरा परिवार लगभग 25 दिनों के लिए बाहर चला गया। मैं भी बहुत डर गई थी और 3-4 दिनों तक घर नहीं आई। मैं कैमरे के सामने आकर यह नहीं बता सकती थी। मैंने इलाके के काउंसर को फोन पर इस घटना की जानकारी दी उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि कोई भी हम लोगों को कुछ नहीं करेगा। उन्होंने मेरी, मेरे पति और बेटे की सुरक्षा के लिए कदम उठाए। अब यहां पर सब नॉर्मल है और पुलिस भी सुरक्षा कर रही है।'


from https://ift.tt/3zbOZ4G https://ift.tt/2EvLuLS