शादी न होने पर भाभी मारती थीं ताना, परेशान युवक पहुंच गया तालाब में कूदने, पुलिस ने बचाया

ग्वालियर एमपी के ग्वालियर ( Update) में शान न होने से परेशान एक युवक अपनी जान देने सागरताल पहुंचा था। छलांग (Youth Jumped In Pond) लगाने से पहले ही युवक पर पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस ने देखा कि एक युवक वहां बाउंड्री पर चल रहा है। इसके बाद पुलिसकर्मियों को माजरा समझ में आ गया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत युवक को बाउंड्री वॉल से नीचे उतारा और उसकी जान बचाई है। पुलिस के लोग युवक को इसके बाद थाने लेकर पहुंचे और उसकी काउंसलिंग करवाई। घटना के बारे में उसके परिजनों को जानकारी दी गई। युवक संत कृपाल सिंह आश्रम के पास कैलाश नगर में रहता है, उसकी मानसिक हालत देखने के बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई। जब पुलिस ने उसको थाने में ले जाकर सुसाइड करने का कारण पूछा तो युवक बोला कि हम पांच भाई हैं और उसे छोड़कर सभी भाइयों की शादी हो गई है। अब उसकी भाभियां और अन्य लोग उसे शादी न होने पर ताने देते हैं। इससे वह तंग आ गया है और मरना चाहता है। इसका पता चलते ही पुलिसकर्मियों ने उसकी काउंसलिंग कराई और परिजनों को बुलाया। परिजनों ने कहा कि अब हम उसकी जल्द ही शादी कराएंगे। इसके बाद युवक ने भी पुलिस और अपने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में कभी आत्महत्या करने की कोशिश नहीं करेगा। गौरतलब है कि बहोड़ापुर थाने की पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर घर भेज दिया है। ग्वालियर के सागरताल इलाके में आए दिन इस तरह की घटनाएं घटती रहती हैं। ऐसे में पुलिस हमेशा इस इलाके में गश्त लगाती रहती हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3xQ8Ch1
via IFTTT