Top Story

कैबिनेट विस्तार की आहट के बीच बुधवार को पीएम से मिलेंगे सीएम शिवराज, इन मुद्दों पर होगी बात

भोपाल केंद्रीय कैबिनेट (Modi Cabinet Expansion News) की विस्तार के खबरों के बीच पीएम मोदी () लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं से मिल रहे हैं। यूपी सीएम से मुलाकात के बाद बुधवार को एमपी सीएम (Shivraj Singh Chauhan) ने पीएम मोदी मिलेंगे। मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बात होगी। हालांकि चर्चा यह भी है कि एमपी से मोदी कैबिनेट के दावेदारों को लेकर भी चर्चा होगी। सीएम ऑफिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि शिवराज सिंह चौहान पीएम को कोरोना को लेकर प्रदेश में अभी तक किए गए प्रयासों की जानकारी देंगे। साथ ही प्रदेश में अभी कोरोना के क्या हालात हैं और वैक्सीनेशन की स्थिति क्या है। उसकी भी जानकारी देंगे। शिवराज सिंह चौहान कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर भी पीएम से चर्चा करेंगे। इसके अलावे भी कुछ महत्वपूर्ण विषय हैं, जिस पर चर्चा होगी। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि पीएम के साथ अगामी कैबिनेट विस्तार को लेकर भी शिवराज की चर्चा होगी। एमपी से भी कैबिनेट में शामिल होने के लिए कई दावेदार हैं। प्रबल दावेदार बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। सिंधिया हाल ही में भोपाल दौरे पर भी आए थे और सीएम शिवराज से मुलाकात की थी। इसके अलावे एमपी में मंडल और निगम अध्यक्षों की नियुक्तियों में पेंच फंस रहा है। सिंधिया अपने समर्थकों के लिए अच्छी-खासी भागीदारी चाहते हैं। भोपाल में मैराथन बैठक के बाद भी इस पर सहमति नहीं बनी है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी के साथ इन मुद्दों पर भी शिवराज चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुछ अन्य बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3wrJOM4
via IFTTT