Top Story

भोपाल की सड़कों पर निकले मोटू-पतलू, कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

भोपाल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर मध्य प्रदेश में अब कमजोर पड़ रही है, लेकिन तीसरी लहर को लेकर आशंकाए भी बढ़ रही हैं। लोग सहमे हुए हैं क्योंकि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में राजधानी भोपाल में एक नई मुहिम शुरू की गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की पहल पर राजधानी में बच्चों के बीच लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर 'मोटू और पतलू' के माध्यम से आमजन को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का अभियान शुरू किया गया है। गुरुवार को विश्वास सारंग मोटू-पतलू के साथ शहर की सड़कों पर निकले। मोटू-पतलू बाजार में दुकानदारों के पास पहुंचे और उन्हें मास्क बांटे। लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर ने दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने के साथ वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। साथ ही संदेश दिया कि "जो अपने बच्चों से करे प्यार, वो कोरोना वैक्सीन से कैसे करें इंकार'' और "पापा-मम्मी, पहले मास्क, उसके बाद ही दूसरा टास्क।'' मंत्री सारंग ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों को ध्यान में रखकर यह अभियान शुरू किया गया है। अभियान में बच्चों को लेकर बरती जाने वाली सावधानियां और बच्चों द्वारा अपने माता-पिता से की गई मार्मिक अपील शामिल है। अभियान में मनभावन स्लोगन्स के जरिये लोगों को कोरोना गाइडलाइन के पालन की नसीहत दी जा रही है। इस अभियान को एनएसएस, आवाज, यूनिसेफ और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामलों की संख्या अब रोजाना 500 से भी कम हो गई है। भोपाल और इंदौर को छोड़कर राज्य के बाकी 50 जिलों में औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2% से भी नीचे आ गई है। संक्रमण के मामले में एमपी देश में 23वें स्थान पर आ गया है। वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर का कोई असर न हो, इसकी तैयारी अभी से की जा रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2Sp6vl6
via IFTTT