कैप्सूल में हीरों की तस्करी, खरीदने आए जूलर को लूटा, ढाई सौ की खेप में पांच थे असली

बैतूल एमपी के बैतूल में पुलिस ने लूट की वारदात के बाद नकली और लो क्वालिटी के हीरे बेचने वाले गिरोह के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों ने छिंदवाड़ा के एक व्यापारी को ठगने की कोशिश की है लेकिन बात नहीं बनी तो आरोपियों ने उसे ही लूट लिया है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी नागरपुर से लो क्वालिटी के हीरे खरीदते और असली बताकर उसे व्यापारियों को बेचते थे। आरोपियों के पास बरामद हीरे की कीमत 55 लाख है, जिसे ढाई करोड़ में बेचने की तैयारी थी। दरअसल, पिछले 31 मई को छिंदवाड़ा का व्यापारी प्रिंस सोनी बैतूल में जेवरात खरीदने के लिए पहुंचा था। पकड़े गए आरोपियों से प्रिंस हीरा खरीदने आया था। इस व्यापारी ने आरोपियों से ढाई लाख रुपए में 5 नग हीरे खरीदे थे। इस खरीद-फरोख्त के बाद व्यापारी ने आरोपियों से और हीरे खरीदने की इच्छा जताई। आरोपी जब हीरे लेकर पहुंचे तो व्यापारी ने इन्हें नकली बताकर खरीदने से इनकार कर दिया। व्यापारी से आरोपियों का हो गया विवाद व्यापारी ने जब हीरा खरीदने से इनकार किया तो आरोपियों से विवाद हो गया है। इस विवाद में आरोपियों ने बंदूक की नोक पर व्यापारी प्रिंस सोनी से पांच नगर हीरे और ढाई लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत बैतूल गंज पुलिस से की थी। पुलिस ने इस मामले की पड़ताल के लिए एसडीओपी बैतूल नितेश पटेल के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है। एसआईटी ने जब मामले की पड़ताल की तो संदेही करण झारखंडे को गिरफ्तार किया। इससे पूछताछ में यह बात सामने आई कि करण ने अपने साथी पिंटू नागले, शुभम गायकवाड़ ,रितिक चंद्रहास, पंकज कड़वे, रोहित मरकाम और दो अन्य नाबालिग बालकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। बैतूल एमपी सिमाला प्रसाद ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और पड़ताल में सामने आया कि यह सभी लोग नागपुर से लो क्वालिटी के हीरे खरीदकर उसे असली बताकर बेचा करते थे। इन हीरों को छिपाने के लिए ये खाली कैप्सूल का इस्तेमाल करते थे। आरोपी के पास से पांच असली हीरे और ढाई सौ नकली हीरे, दो देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस और ₹15000 नगद जप्त किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3fSCQd9
via IFTTT