खजुराहो में खुलेगा पायलट प्रशिक्षण केंद्र, ट्रेनिंग लेने दूसरे देश से भी आएंगे लोग

छतरपुर केंद्र की तरफ से खजुराहो को बड़ी सौगात मिली है। खजुराहो सांसद एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रयास से हवाई क्षेत्र में खजुराहो को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जल्द ही खजुराहो में वैश्विक स्तर का पायलट प्रशिक्षण संस्थान खोला जाएगा। इसमें ट्रेनिंग लेने विदेशों से भी लोग आएंगे। खजुराहो को मिले इस सौगात पर वीडी शर्मा ने खुशी जाहिर की है। खजुराहो में पायलट प्रशिक्षण केंद्र खुलने के बाद पांच हवाई हड्डों में खजुराहो की अपनी एक अलग पहचान होगी। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने एक वीडियो जारी करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार व्यक्त किया है। इससे पर्यटन स्थल खजुराहो में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। वीडी शर्मा ने कहा कि भारत को वैश्विक पायलट प्रशिक्षण का बड़ा केंद्र बनाने के उदेश्य से शुरू हो रही इस प्रशिक्षण अकादमी से खजुराहो संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ संपूर्ण बुंदेलखंड की जनता को लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण केंद्र खुलने से बनेगी अपार संभवनाएं खजुराहो में अगर यह प्रशिक्षण केंद्र खुलता है तो एक बार फिर खजुराहो एक अलग पहचान बनेगी। कलाकृति की वजह से खजुराहो की अपनी अलग पहचान पहले से ही है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक भी आते हैं। फ्लाइंग अकादमी की वजह से दूसरे देशों से भी लोग यहां प्रशिक्षण लेने आएंगे। पायलटों को दी जाती है ट्रेनिंग खजुराहो में खुलने वाली फ्लाइंग ट्रेनिंग एकेडमी में पायलटों को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए अलग-अलग कोर्स होते हैं। ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद पायलटों को अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी करने का अवसर मिलता है। इसलिए छतरपुर में खुलने वाली फ्लाइंग ट्रेनिंग एकेडमी से एमपी को काफी उम्मीदें हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3peTaYR
via IFTTT