Top Story

'कड़की' के बीच आलीशान रिसॉर्ट में शिवराज कैबिनेट की मीटिंग, कांग्रेस ने लपेटा

भोपाल अपने साथियों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भोपाल से दूर सीहोर स्थित आलीशान रिसॉर्ट में कैबिनेट की मीटिंग कर रहे हैं। भोपाल में मंत्रालय को छोड़कर रिसॉर्ट में मीटिंग ( ) पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं कि मीटिंग से पहले शिवराज ने कहा कि कोरोना काल में आय घटी है। इसके बावजूद लाखों रुपये खर्च कर आलीशान होटल में मीटिंग क्यों कर रहे हैं। कांग्रेस () ने इसे लेकर सवाल दागे हैं। भोपाल सटे ग्रेसेस रिसॉर्ट में तमाम लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। अर्से बाद अपने साथियों को साथ में लेकर शिवराज भोपाल से दूर निकले हैं। आलीशान रिसॉर्ट में एमपी के विकास के लिए रोडमैड तैयार कर रहे हैं। कोरोना की वजह से पहले बने रोडमैप पर ब्रेक लग गया था। कड़की के दौर में रिसॉर्ट मीटिंग पर कांग्रेस सवाल उठा रही है। कांग्रेस ने कई सवाल दागे हैं। कांग्रेस ने दागे सवाल कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पूछा है कि इस कोरोना महामारी में भोपाल के सरकारी भवन छोड़, सीहोर में लाखों रुपए खर्च कर पिकनिक की तरह आलीशान होटल में कैबिनेट बैठक रखने का क्या औचित्य? इससे प्रदेशवासियों का क्या फायदा, सीएम और बीजेपी नेतृत्व स्पष्ट करें? कांग्रेस ने कहा कि क्या पिछली कैबिनेट बैठक के अंदर नर्मदा परियोजना के टेंडर के कमीशन और हिस्से के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े सामने आने के कारण इस बैठक को भोपाल से दूर रखा गया ? क्या आज की बैठक में भी कोई बड़ा भ्रष्टाचार का खेल खेला गया, जिसके कारण इस बैठक को भोपाल से दूर रखा गया ? नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भोपाल में करोड़ों की लागत से बने वल्लभ भवन और अन्य किसी भी सरकारी भवनों में बिना खर्च के मीटिंग हो सकती थी। संकट के इस दर्दनाक माहौल में भी शिवराज सरकार अपनी कैबिनेट की बैठक भोपाल छोड़कर, सीहोर के एक आलीशान होटल में लाखों रुपए खर्च कर पिकनिक की तरह आयोजित कर रही है ? बीजेपी नेताओं को अभी भी पर्यटन ही सूझ रहा है?


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3xilEn3
via IFTTT