Top Story

अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी पर पत्नी ने लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप, रिटायर्ड डीएसपी पिता और मां के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर

इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर में दहेज प्रताड़ना और तलाक के लिए दबाव बनाने का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। विनय रंगशाही की पत्नी ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ यह मामला भंवरकुआं थाने में दर्ज कराया है। विनय रंगशाही के पिता डीएसपी के पद से रिटायर हैं और इंदौर में टीआई रह चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली पत्नी ने आरोप लगाया है कि जिला आबकारी अधिकारी और उनके माता-पिता शादी के बाद से ही उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। वे उस पर तलाक देने के लिए भी दबाव बना रहे हैं। फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अक्सर विवादों में रहने वाले विनय रंगशाही और उनकी पत्नी कॉलेज के दिनों में साथ में पढ़ाई करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और दोनों ने लव मैरिज कर ली थी, लेकिन उनके रिश्ते में खटास आ गई है। पत्नी का कहना है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही विनय और उसके परिवार के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे। जिला आबकारी अधिकारी पहले भी अक्सर विवादों में रहे हैं। कुछ दिनों पहले शहर के चौराहों पर उनके लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे। इसमें कहा गया था कि वे महीनों दफ्तर नहीं आते।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3xXf6uy
via IFTTT