प्रियंका गांधी का हमला, पीएम के लिए देशवासी नहीं, प्रचार और राजनीति है प्राथमिकता

नयी दिल्ली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पैदा हुए हालात को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रियंका ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के लिए भारतीय नागरिक नहीं, बल्कि राजनीति प्राथमिकता है तथा उन्हें सिर्फ अपने प्रचार की चिंता रहती है। पीएम मोदी शासन करने में सक्षम- प्रियंका गांधीसरकार से सवाल करने की अपनी श्रृंखला ‘जिम्मेदार कौन’ के तहत प्रियंका ने एक बयान में यह दावा भी किया कि पूरी दुनिया ने देख लिया कि प्रधानमंत्री मोदी शासन करने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने महामारी के दौरान अपने कदम पीछे खींच लिए और खराब दौरे के गुजरने का इंतजार किया। भारत के प्रधानमंत्री ने एक डरपोक की तरह व्यवहार किया। उन्होंने अपने ही देश को नीचा दिखाया।’ पीएम मोदी को सच की परवाह नहीं- प्रियंका गांधी प्रियंका ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की व्यापक क्षमता को लेकर जो मिथ्या फैलाई गई, वो बेनकाब हो गई। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री के लिए भारतीय पहले नहीं आते। राजनीति पहले आती है। सच की उन्हें कोई परवाह नहीं है, वह सिर्फ प्रचार की परवाह करते हैं।’ उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के जीवन को तवज्जो नहीं देते हुए जीवन रक्षक दवाओं की करोड़ों खुराक निर्यात कर दी गई।
from https://ift.tt/2U16Nzf https://ift.tt/2EvLuLS