Top Story

कोरोना से मुक्ति दिलाने गांव आई हैं दो 'देवियां', अफवाह फैलते ही घरों से निकल गए लोग

राजगढ़ कोरोना काल के दौरान ग्रामीण इलाकों में लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। वहीं, अंधविश्वास पर खूब भरोसा कर रहे हैं। एमपी के राजगढ़ में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित चाटूखेड़ा में अफवाह की वजह से सैकड़ों लोग जमा हो गए। कोरोना की परवाह न करते हुए देवी से आशीर्वाद लेने के लिए लोग वहां जमा हो गए थे। 

दरअसल, हुआ यह कि गांव के माता जी मंदिर में देवी की पूजा चल रही थी। इस दौरान दो महिलाओं ने दावा किया कि हमारे ऊपर माता जी आ गई हैं। गांव में यह खबर आग की तरफ फैल गई। उसके बाद मंदिर के बाहर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। लोग उन दोनों महिलाओं से कोरोना के भगाने के लिए उपाय पूछने लगी। इस पर दोनों महिलाओं ने कहा कि कोरोना का प्रभाव फिर से पड़ेगा। 

महिलाओं ने कहा कि आप सावधानी बरतें और ये पानी जो हम दे रहे हैं, उसका सेवन करें। इससे कोरोना भाग जाएगा। उस पानी के लिए कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह न करते हुए कई लोग वहां जमा हो गए। साथ ही कुछ लोग उन कथित देवियों को देखने के लिए भी मौके पर पहुंच गए। घंटों मंदिर के करीब कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं। इसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को मिल गई। उसके बाद देर शाम गांव में थानेदार और तहसीलदार पहुंचे। मंदिर के पास जमा लोगों को दोनों लोगों ने समझाइश दी। उसके बाद ग्रामीण वहां से हटने लगे। वहीं, पुलिस ने पाबंदियों के बावजूद धार्मिक आयोजन करने के लिए चार लोगों पर मामला दर्ज किया है।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3vMNPdF
via IFTTT