लॉकडाउन के दिन तालाब में नहाते मिले बच्चे, भोपाल पुलिस ने कराया चड्डी परेड, वीडियो वायरल होने पर बवाल

भोपाल रविवार को एमपी में लॉकडाउन (Sunday Lockdown In MP) रहता है। इस दिन कुछ नाबालिग बच्चे भोपाल के बड़ा तालाब में स्नान (Children Bathing In Big Pond) कर रहे थे। पुलिस ने इन बच्चों को लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने बच्चों से चड्डी परेड (Children Paraded In Innerwear) कराया। साथ ही चड्डी में उनका जुलूस भी निकाला है। मंगलवार को पुलिस की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उसके बाद भोपाल पुलिस पर सवाल उठने लगे कि नाबालिगों को ये कैसी सजा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग यह सवाल उठाने लगे कि बच्चों को और भी सजा दी जा सकती थी। सरेआम जुलूस निकालने की क्या जरूरत थी। पूरा मामला तलैया थाना क्षेत्र का है। इसके बाद एसपी नॉर्थ विजय खन्नी ने तलैया थाने के एसआई सुखवीर यादव लाइन अटैच कर दिया है। घटना के वक्त सुखवीर यादव ही डायल-100 पर तैनात थे। साथ ही डायल 100 के पायलट निखिल को बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि वह बच्चों को डंडा दिखा रहा था। वायरल वीडियो में दिख रहे सभी बच्चे नाबालिग है। बाड़ा तालाब के पास ही इनका घर है। बड़ी संख्या में ये लोग तालाब में नहाने पहुंच गए थे। भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने कहा है कि बच्चों को ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डायल 100 की टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी को लाइन अटैच किया गया है। मामले की जांच जारी है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3j33Pon
via IFTTT