Top Story

'कांजी हाउस' का ट्रेलर लॉन्च, एमपी के टीकमगढ़ में हुई शूटिंग, फिल्म में बुंदेली बाला और अंग्रेज अफसर की प्रेम कहानी

टीकमगढ़ रियल घटना पर आधारित फिल्म 'कांजी हाउस' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। अंग्रेज अफसर की तानाशाही और बुंदेली बाला के प्यार की कहानी को दर्शाती फिल्म कांजी हाउस की अधिकांश शूटिंग टीकमगढ़ और उत्तर प्रदेश के लगे हुए जनपद ललितपुर में की गई है। फिल्म के डायरेक्टर नारायण चौहान कहते हैं कि यह ब्रिटिश हुकूमत की समय की सत्य कहानी पर आधारित है। उन्होंने कहा था कि अंग्रेज अफसर को ललितपुर जनपद के मदनपुर में बुंदेली बाला से प्यार हो गया था, जिसे पाने के लिए उसने पूरे गांव के पुरुषों को कांजी हाउस में बंद कर दिया था तो अपने गांव के लोगों को छुड़ाने के लिए बुंदेली वाला ने उससे शादी कर ली थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका में सत्या अग्निहोत्री अनुपम श्याम ओझा और रसिया के मैक्शन हैं। इसके साथ ही टीकमगढ़ जिले के कलाकारों को भी इस फिल्म में मौका दिया गया है। यह फिल्म अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर कहते हैं कि यह घटना बुंदेलखंड के ललितपुर जनपद के मदनपुर गांव में घटित हुई थी, जिसमें सावित्री नाम की बुंदेली बाला ने अपने गांव के लोगों को छुड़ाने के लिए अंग्रेज अफसर से शादी की इसके बाद आत्महत्या कर ली थी। बड़ी बात यह है कि पहली फिल्म है, जिसमें टीकमगढ़ जिले के कलाकारों के साथ-साथ टीकमगढ़ में ऐसे शूट किया गया है। इस फिल्म का संगीत मैक्सन की तरफ से दिया गया है जो रसिया के रॉकस्टार और संगीतकार हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2T89GO3
via IFTTT