Top Story

जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद बना भारी भ्रष्टाचार का अड्डा

जुन्नारदेव। कांग्रेसनीत जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष एवं अध्यक्षपति रमेश साहू की मनमानी ने नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव को भारी भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। उक्त आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षदों ने वार्डो में जानबूझकर स्वीकृत निर्माण कार्य नहीं कराने की शिकायत का ज्ञापन भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन व समस्त भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर को दिया व नपा में घोर व्याप्त भ्रष्टाचार के विषय में विस्तार से चर्चा की। आरोप लगाया कि वार्ड नं. 10 पंचशील कॉलोनी के पास गार्डन की भूमि को भ्रष्टाचार के लिए चुना और पहले मंगल भवन दुकानें जो आज भी अधूरे निर्माण के साथ साथ अनुपयोगी एवं शासकीय राशि का दुरूपयोग ही साबित हुई है और इसके बावजूद भी इसके उन्नायन एवं पूर्व में लगे ट्रांसफार्मर के बावजूद बिना किसी उपयोगिता के बेवजह एक और ट्रांसफार्मर की स्वीकृति, निजी स्वार्थ के कारण आर्थिक गड़बड़ियों और फिजूल ही धन के अपव्यय को प्रदर्शित करता है।

महामारी के दौरान आपदा प्रबंधन मे फिसड्डी परिषद

आपदा प्रबंधन की राशि का गोलमाल भी संदिग्ध है। जिसकी जांच इसलिए आवश्यक है कि लोगों की जान का खिलवाड़ करते हुए जान बचाने जैसे आवश्यक कार्यों में भी जबरदस्त घोटाला किया गया है। नगरपालिका द्वारा संचित पूंजी एक करोड़ पचास लाख रूपयों की जो सबसे सुरक्षित स्टेट बैंक में थी, अनावश्यक रूप से अपने पुत्र को लाभांवित करने के लिए यश बैंक मे जमा करवाया गया। प्रस्तावित भूमि पर अस्पताल निर्माण ना करवाकर मनमानी करते हुए उद्यान भूमि पर बिना किसी परमीशन के अवैध निर्माण का भुगतान रोका जाने की भी मांग प्रमुखता से रखी गई है। एक लाख के अंदर की जितनी भी खरीदी हुई है वह सब फर्जी है और इन खरीदी हुई वस्तुओं का कही कोई अता, पता नहीं है

प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मे भी परदे के पीछे लेन देन के गंभीरतम आरोप हैं एवं भाजपा पार्षदों के वार्ड मे स्वीकृत आवासों मे नल जल एवं बिजली कनेक्शन को स्वीकृति नहीं दी जा रही है, जिससे हितग्राही परेशान हैं। डीजल चोरी एवं जिन कार्यों में जहां से जैसे भी भ्रष्टाचार किया जा सकता है, बेरोकटोक मनमाना भ्रष्टाचार किया जा रहा है। नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, पार्षद शरद कुरोलिया, सोनिया कुमरे, रूपेश विश्वकर्मा, सरिता मालवीय, रंजना सलोडे, रूबी जैन व पूर्व पार्षद अनिरुद्ध बूटा चटर्जी, वरिष्ठ नेता रमेश सलोडे ने ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।