वर्षों से अलग रह रहे दंपती की दोबारा हुई शादी, बैंड-बाजे के साथ थाने से निकली बारात, पुलिस बनी बाराती

कटनी मध्य प्रदेश के कटनी जिले में वर्षों से अलग रह रहे करा कर पुलिस ने टूटे हुए घर को दोबारा बसा दिया। मामला कटनी जिले के बरही थाना का है, जहां दंपती की शादी में पुलिस बाराती बनी नजर आई। पत्नी से अलग रह रहा पति दूसरी शादी की फिराक में था। इसकी भनक पत्नी के परिजनों को लगी तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने पति पत्नी को थाने में बुलाया और समझाइश देकर दोनों की रजामंदी से उनकी दोबारा शादी का इंतजाम कर दिया। बरही थाना क्षेत्र के बिचपुरा निवासी रामलाल कोल का अपनी पत्नी केश कली से मनमुटाव चल रहा था। दोनों कई सालों से अलग रह रहे थे। रामलाल ने पत्नी को कई बार साथ रहने को कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुई। हार कर रामलाल ने दूसरी शादी करने का मन बना लिया। रामलाल दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था, तभी उसकी पत्नी के परिजनों को इसकी जानकारी लग गई। वे मामले की शिकायत लेकर बरही थाना पहुंचे। थाना प्रभारी ने दंपती को थाने बुलवाया और उन्हें समझाइश दी। इसके बाद दोनों एक साथ रहने के लिए राजी हो गए। थाना प्रभारी संदीप अयाची सहित थाना स्टाफ की उपस्थिति में रामलाल कोल और उसकी पत्नी केश कली का थाना परिसर में जयमाला हुआ। इसके बाद ढोल नगाड़े के साथ पुलिस की उपस्थिति में बारात निकाली गई और मंदिर में मंत्र उच्चार के साथ शादी संपन्न हुई। इस दौरान थाना प्रभारी संदीप अयाची ने दुल्हन को ₹500 नगद और बर्तन भी उपहार में दिए ।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zF0TE3
via IFTTT