Top Story

मांसाहार या शाकाहार फूड हैबिट का हिस्सा, इस पर मिडडे मील से छेड़छाड़ न करे सरकार

लक्षद्वीप प्रशासन की तरफ से डेरी फर्मों को बंद करने और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के मिड डे मील से चिकन और मांस हटाने के आदेश पर केरल हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते रोक लगा दी। प्रशासन के आदेश के खिलाफ पेश की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने लक्षद्वीप के स्कूली बच्चों को अगले आदेश तक भोजन में मांस, चिकन, मछली, अंडे देने और डेरी फर्मों को संचालित करने पर लगी रोक हटाने का फैसला दिया।

from https://ift.tt/3qK4VHz https://ift.tt/2EvLuLS