छिंदवाड़ा: प्री मानसून की बारिश नगर निगम की तैयारी की पोल खोली

छिंदवाड़ा: एक ओर नगर निगम बारिश से पहले सभी तैयारी पूरी होने का दावा कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर बारिश ने नगर निगम की सभी तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। शहर में कई जगह जलभराव और नालों में उफान जैसी स्थिति भी बन रही है। जिसमें नरसिंहपुर रोड, गुरैया, खजरी और लालबाग जैसे क्षेत्र शामिल हैं। ये स्थिति तब है जब नगर निगम ने दावा किया था कि मानसून के पहले नगर निगम नालों और जलभराव को लेकर साफ-सफाई अभियान चलाया गया है। परंतु ये साफ सफाई नहीं दिखी। बारिश में शहर के कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो गई थी, जहां सड़कों पर पानी दिखाई दे रहा था। शहर के गुरैया रोड पर स्थित दोनों नालों में कचरा और जलभराव होने की स्थिति है। यहां थोक सब्जी मंडी होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में किसानों का आवागमन होता है। नाले के दोनों और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं न तो वहां रैलिंग है और न ही किसी प्रकार की रोकथाम के लिए व्यवस्था की गई। हालांकि पहले नगर निगम द्वारा वहां पर नालों के दोनों और व्यवस्था बनाई गई थी, परंतु वहां अभी ऐसा कुछ नहीं है। नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने बताया कि बारिश को लेकर पहले से ही नगर निगम द्वारा साफ सफाई अभियान को लेकर शुरुआत कर दी गई है, जिन स्थानों पर नालों में जलभराव के कारण आवागमन बाधित होता है. उन स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है।
नरसिहंपुर रोड पर जल भराव की स्थितिः यही स्थिति नरसिंहपुर रोड पर नजर आती है। यहां हर साल जल भराव की स्थिति बन जाती है, इसके बावजूद अभी तक पानी निकासी को लेकर कोई भी इंतजाम निगम प्रबंधन नहीं किए हैं, जिसके कारण न सिर्फ गंदगी हो रही है, बल्कि बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। साथ ही पानी गहराई तक भरा होने के कारण हादसे का डर बना रहता है। इसके अलावा दूसरे अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार की स्थिति बन रही है।
जिले में अभी तक 169.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में अभी तक 169.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 165.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख स्मृति खंडेलवाल ने बताया कि बुधवार को छिंदवाड़ा में 0.2, चौरई में 5, पांढुर्णा में 1.2, बिछुआ में 3.2 और उमरेठ में 1.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 187, मोहखेड़ में 198.6, तामिया में 228, अमरवाड़ा में 182.8, चौरई में 199.6, हर्रई में 107.6, सौंसर में 142.5, पांढुर्णा में 167.6, बिछुआ में 121.4, परासिया में 176, जुन्नाारदेव में 188, चांद में 122.3 और उमरेठ में 185 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/3gtnhZC
via IFTTT