पुलिस को खुली चुनौती- डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, ऐसे पकड़ा गया बदमाश

ग्वालियर अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन के डॉयलाग- डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है बेहद मशहूर है, लेकिन यही डायलॉग एमपी के ग्वालियर पुलिस के लिए गले की हड्डी बन गया था। लॉकडाउन के बीच तीन दिन में दो हत्याएं करके एक बदमाश खुद को असली डॉन समझने लगा था। उसने यही डायलॉग लिखकर पुलिस को उसे गिरफ्तार करने की खुली चुनौती दी थी। लेकिन इससे पहले कि वह किसी नए अपराध को अंजाम देता, क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर पप्पू यादव को मुखबिर से खबर मिली कि अप्रैल माह में पनिहार और माधवगंज में तीन दिन में दो हत्याओं को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर राकेश वाल्मीकि शहर में फिर किसी वारदात को अंजाम देने आ रहा है। इसकी सूचना उन्होंने क्राइम ब्रांच के DSP विजय सिंह को दी। साथ ही, अपनी टीम के साथ बदमाश की घेराबंदी की। पुलिस ने बदमाश को उसके घर के पास से ही हिरासत में ले लिया। राकेश के पास से 315 बोर का एक कट्टा, दो कारतूस भी बरामद हुए। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में उसने दो हत्या करना कबूल किया। फिलहाल उससे शहर की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उस पर हत्या के दो, हत्या के प्रयास के 4, लूट के 2, चोरी के 6, आर्म्स एक्ट के 4 मामलों सहित 20 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं।
राकेश वाल्मीकि ने 14 अप्रैल 2021 को पनिहार के शालू पुरा इलाके में गोपाल कुशवाह से विवाद के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस उसे तलाश रही थी कि उसने तीन दिन बाद 17 अप्रैल 2021 को माधवगंज गुढ़ा तलैया के पास कर्फ्यू में घर के बाहर बैठे दिव्यांग विनोद कुमार कुशवाह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या से पहले उसने दिव्यांग और ताश खेल रहे उसके साथियों से पैसे और सामान लूटने का प्रयास किया था। विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ySNFDz
via IFTTT