Top Story

एमपी में होने वाला है नेतृत्व परिवर्तन? सीक्रेट मीटिंग पर बीजेपी के दो बड़े नेताओं की सफाई

भोपाल यूपी की तरह एमपी में भी सरकार और संगठन के लोगों की गुप्त बैठकें चल रही हैं। इसके साथ ही सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं। बैठकों के दौर को देखकर लोग नेतृत्व परिवर्तन के कयास भी लगाने लगे हैं। कई दिनों से ऐसी खबरें चल रही थीं। इन पर विराम लगाने के लिए बीजेपी के दो बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय और एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सफाई है। नरोत्तम ने कहा है कि एमपी में सीएम शिवराज ही हमारे सीएम रहेंगे। दरअसल, इन चर्चाओं की शुरुआत भोपाल में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी से हुई है। कैलाश भोपाल में कैंप कर पार्टी के अलग-अलग नेताओं से मिल रहे थे। इसके साथ ही आरएसएस और संगठन के बड़े नेता भी भोपाल में कैंप कर रहे थे और उनमें मुलाकातों का दौर चल रहा था। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी भोपाल में अलग-अलग नेताओं से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज से मुलाकात की थी। इसके साथ ही सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने भी भोपाल में अलग-अलग नेताओं से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी मौजूद रहे थे। इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने भी पिछले दिनों ने नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी। वहीं, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर भी हुई थी। इन बैठकों पर पार्टी की तरफ से कोई सफाई नहीं आई थी लेकिन कयासों के दौरान शुरू हो गए थे। कयास लगाए जा रहे थे कि क्या एमपी में नेतृत्व परिवर्तन होने वाला है। अब इस मसले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सफाई आई है। शिवराज ही रहेंगे सीएम इन कयासों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से एमपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में एक है। शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे, मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहेंगे। इस तरह की अटकलों के लिए फेसबुक और व्हाट्सएप को आधार नहीं बनाएं। प्रदेश में ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं नहीं हूं रेस में वहीं, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मीडिया कुछ भी कहानी बना दे, जो खबरें आ रही हैं, उसमें कोई दम नहीं है, सब बकवास है। ये सामान्य मेल मुलाकात है। कोविड के दौर में लोगों के पास काम कम हैं, ऐसे में मेल मिलाप से संबंध को मधुर बना रहे हैं। नेतृत्व परिवर्तन की कोई बात नहीं है। शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही प्रदेश चलेगा। अपने नाम पर कैलाश ने कहा कि मैं अभी दूसरी जगह लगा हूं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2RzxLNC
via IFTTT