भारी बारिश से उत्तराखंड में अलर्ट, गंगा समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर

ऋषिकेश तेज बारिश की वजह से उत्तराखंड में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पहाड़ी हिस्सों से लेकर मैदान तक में नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोग दहशत में आ गए। ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचने से प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। पिथौरागढ़ से लेकर हरिद्वार तक अलर्ट जारी होने के साथ ही तटीय क्षेत्र से लोगों को हटाया जाने लगा है। चमोली और श्रीनगर में भी अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर बढ़ गया। रुद्रप्रयाग में भी ये दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। पिथौरागढ़ जिले में काली नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच जाने के बाद अधिकारियों को उसके किनारे बसे गांवों के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने कहा कि नदी 889.60 मीटर पर बह रही है, जबकि उसका खतरे का निशान 890 मीटर पर है। धारचूला से झूलाघाट के बीच अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश देने के अलावा सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित एजेंसियों को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
from https://ift.tt/35zzLsi https://ift.tt/2EvLuLS