Top Story

ग्वालियर पहुंचने से पहले कांग्रेस के पोस्टर में 'कुंभकर्ण' बने सिंधिया, सीएम पद की दौड़ में पीछे रह जाने पर भी तंज

ग्वालियर बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब तीन महीने बाद ग्वालियर-चंबल के दौड़े पर गुरुवार को पहुंच रहे हैं, लेकिन भोपाल से लेकर ग्वालियर तक राजनीतिक गरमाहट पहले ही बढ़ने लगी है। ग्वालियर में उनके पहुंचने से एक दिन पहले कांग्रेस ने उनके महल जयविलास पैलेस पर पोस्टर चिपकाए हैं, जिनमें महाराज को सोते हुए कुंभकर्ण की तरह दिखाया गया है। बीजेपी के अंदर चल रहे राजनीतिक उठापटक में सिंधिया को कैलाश विजयवर्गीय औ नरोत्तम मिश्रा के पीछे रह जाने पर भी पोस्टर में तंज कसा गया है। बुधवार को सिंधिया के पुश्तैनी महल की दीवारों पर ये पोस्टर कांग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत ने लगाए। उन्होंने फूलबाग चौराहे पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला भी जलाया। पोस्टर में सिंधिया को सोते हुए दिखाया गया है। कोरोना काल में ग्वालियर से उनकी गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते हुए तंज कसा गया है कि मध्य प्रदेश से कोरोना भागा तो जन सेवक रूपी कुंभकर्ण ज्योतिरादित्य सिंधिया जागा। पोस्टर में पीएम मोदी के साथ उनकी एक तस्वीर लगी है, जिसमें वे खुद को मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह करते हुए दिख रहे हैं। साथ ही, वे लोगों से यह शिकायत कर रहे हैं कि आपने मुझे जगाया क्यों नहीं, मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा से मैं पीछे रह गया। कांग्रेस ने इसके जरिये बीजेपी के अंतर्विरोध पर निशाना साधा है। इससे पहले सिंधिया अपने एमपी प्रवास के पहले दिन बुधवार को भोपाल पहुंचे। उन्होंने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा से उनके घर पर मुलाकात की। संघ के नेताओं के साथ भी उन्होंने बातचीत की। इन मुलाकातों के दौरान क्या बातचीत हुई, यह अभी पता नहीं चला लेकिन माना जा रहा है कि इसमें सिंधिया-समर्थकों को निगम और मंडलों में एडजस्ट करने पर चर्चा हुई। इधर, उनकी इन मुलाकातों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। वे मुख्यमंत्री से भी मिले, लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि सिंधिया केवल शिवराज के विरोधियों से मेलजोल बढ़ा रहे हैं। सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर पहुंच रहे हैं। 10 से 12 जून तक वे ग्वालियर, भिंड और मुरैना में रहेंगे।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2TjeFeQ
via IFTTT