'ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर हो रही वसूली'... भरी मीटिंग में बीजेपी विधायक का फूट पड़ा गुस्सा

टीकमगढ़: एमपी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो के बाद सियासी भूचाल आ गया है। टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक राकेश गिरी ने के समर्थकों पर बड़ा आरोप लगाया है। भरी मीटिंग में विधायक ने सिंधिया का नाम लेकर खूब खरीखोटी सुनाया है। अब वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक ने आरोप लगाया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर वसूली हो रही है। दरअसल, ये वीडियो कलेक्ट्रेट में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के दौरान का है। बहस की शुरुआत टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक और विधायक आकाश गिरी से हुई थी। वायरल वीडियो 28 मई का है। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई थी। बैठक के दौरान सांसद वीरेंद्र कुमार और खरगापुर से विधायक उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष अमित नूना ने इस क्राइसिस मैनेजमेंट का बहिष्कार करके चले गए थे।
हम शिवराज सिंह चौहान के लिए हैं
विधायक राकेश गिरी में मीटिंग में टेबल पीटते हुए कहते हैं कि हम शिवराज सिंह चौहान के लिए हैं, उनके लिए काम करते हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। उसके बाद विधायक ने सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक को भी सुनाया है। उन्होंने सांसद से कहा कि ये जो आप कर रहे हैं, वो गलत है। आप हमारे पिता तुल्य हैं, पिता की भूमिका में रहे हैं।
'ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर चंदा लेता है'
वहीं, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक विकास यादव बैठा हुआ था। विधायक ने कलेक्टर, मंत्री और सांसद के सामने ही भरी मीटिंग में कहा कि यह ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर चंदा वसूलता है। यह ब्राह्मणों पर अत्याचार करता है। यह सिंधिया के नाम पर वसूली करता है। इस दौरान विधायक कह रहे हैं कि मुझे कोई पार्टी से निकाल दे या फिर विधायक पद से हटा दे। कोरोना काल में मैं जो देखा हूं, वो बोल रहा हूं। वहीं, मंत्री सुरेश धाकड़ इस दौरान विधायक को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
शिवराज चौहान क्या कर रहे हैं
सिंधिया समर्थक पर भड़कते हुए विधायक राकेश गिरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्या कर रहे हैं, जब सब कुछ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ही कर दिया। उसके बाद जिलाध्यक्ष को बीजेपी विधायक ने सुनाते हुए कहा कि अगर मेरे साथ कुछ गलता हुआ तो मैं सबको नंगा कर जाऊंगा।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2Sczg4m
via IFTTT