ब्लॉगः आओ जमीन की डील फाइनल करें, प्रभु श्रीराम आ गए हैं
इसी साल फरवरी के अंत में फैजाबाद से छोटे भाई ने फोन किया कि मैं फटाफट घर आऊं क्योंकि घर के सामने ही तीन सौ स्क्वेयर फीट का एक घर बिकाऊ है। अभी दाम 7 लाख है, तुरंत न खरीदा तो और लोग भी तैयार हैं। मैं फैजाबाद पहुंचा। दस बजे जब रजिस्ट्री खुली तो पता चला कि रात में ही किसी ने मकान का दाम 9 लाख लगाते हुए बयाना दे दिया है। 2019 में राम मंदिर पर फैसला आने से लेकर अब तक शहर और आसपास की जमीनों के दाम में लगभग पांच से छह गुने की बढ़ोतरी हो चुकी है।
from https://ift.tt/3wSyGId https://ift.tt/2EvLuLS
from https://ift.tt/3wSyGId https://ift.tt/2EvLuLS