Top Story

एक-दूजे का हाथ थामकर ली पर्यावरण सुरक्षा की शपथ

छिंदवाड़ा। जिले में एक विवाह समारोह ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नवविवाहिता जोड़े के साथ ही शादी में शामिल हुए लोगों ने एक मिसाल पेश की है। परासिया रोड स्थित ओम आदित्य धाम कॉलोनी निवासी ऋषिराज वर्मा एवं मुस्कान वर्मा का विवाह कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए हुआ। शादी में सीमित लोग ही शामिल हुए थे, लेकिन जो शामिल हुए उन्होंने पर्यावरण के प्रति बड़ी जागरुकता दिखाई। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अविनाश करेरा के नेतृत्व में दूल्हा ऋषिराज वर्मा और दुल्हन मुस्कान वर्मा ने अपनी कॉलोनी के अंदर विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपे। इसके साथ ही शादी में शामिल हुए अन्य लोगों से भी क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी करेरा पौधे लगवाए। सबसे खास बात यह कि रोपे गए पौधों के पालन पोषण की जिम्मेदारी नवविवाहिता जोड़े को दी गई है। वहीं पातालेश्वर निवासी दर्शील भार्गव ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती पेंटिंग बनाकर सबको पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

अतरवाड़ा में किया गया पौधारोपण

छिंदवाड़ा। विश्व पर्यावरण दिवस पर स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र अतरवाड़ा में फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में डीओसी स्काउट नरेंद्र कुमार शर्मा, ब्लाक सचिव नकुल खापरे, ब्लाक सचिव जुन्नाारदेव मनोज आरपुरे, ट्रेनिंग काउंसलर के.के.पाठे, राजेंद्र सोनी, मनीष यादव, चंदु विश्वकर्मा, ममता पटले ने पौधारोपण किया। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ अध्यक्ष विनोद तिवारी ने जानकारी दी कि वर्षा ऋतु करीब है और हमें संकल्प लेना होगा कि नगर एवं संस्था में प्रत्येक जागरूक नागरिक एक, एक पौधा अवश्य लगाए। वृक्ष से हमें कई प्रकार की जीवन औषधि, फल - फूल और ऑक्सीजन प्राप्त होती है, जो हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। 

जिला पंचायत सीईओ ने लगाए पौधेः प्रदेश के साथ ही जिले भर में जनसहयोग से पौधारोपण के लिये धअंकुर कार्यक्रमध प्रारंभ हो गया है। अंकुर कार्यक्रम के अंर्तगत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा बीटीआई परिसर में पौधे लगाए गए।

ऑनलाइन परिचर्चा का हुआ आयोजन

छिंदवाड़ा।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पर्यावरण नियोजन समन्वय संगठन भोपाल और आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल के द्वारा ऑन लाइन पैनल का डिस्कशन हुआ, जिसमें जिले के बड़ी संख्या में इको क्लब के विद्यार्थियों एवं इको क्लब प्रभारियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण जानकारी विषय विशेषज्ञों से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त की। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े के कुशल मार्गदर्शन में और इको क्लब के जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी के समन्वय से जिले भर के इको क्लबों में एपको द्वारा स्कूली बच्चों के लिए सीनियर एवं जूनियर वर्ग के लिए अलग-अलग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चे अपने घर में ही बैठकर पेंटिंग करके उसको मेल के द्वारा इप्को भोपाल में भेजना था वही महाविद्यालय इको क्लब के विद्यार्थियों के लिए स्लोगन के साथ पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन गया था।