ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जितिन प्रसाद का किया स्वागत, कहा- वह मेरे छोटे भाई

भोपाल: कांग्रेस नेता ने दिल्ली में आज बीजेपी की सदस्यता ली है। यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। राहुल ब्रिगेड के दूसरे सबसे बड़े नेता ने पार्टी छोड़ दिया है। एक साल पहले बीजेपी में शामिल हुए ने जितिन प्रसाद के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि वह हमारे छोटे भाई जैसे हैं।
भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह मेरे छोटे भाई जैसे हैं और मैं उनका बीजेपी में स्वागत करता हूं। मैं उन्हें बधाई देता हूं। उसके बाद सिंधिया आगे बढ़ गए। दरअसल, कांग्रेस में रहते हुए राहुल ब्रिगेड में ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट और जितिन प्रसाद की खूब चर्चा होती थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद जितिन प्रसाद ने भी कांग्रेस छोड़ दिया है। वहीं, सचिन पायलट भी नाराज चल रहे हैं।
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मार्च 2020 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ एमपी कांग्रेस 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दिया था, इसके बाद एमपी में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेज दिया। अब उन्हें केंद्र में मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3isazf6
via IFTTT