Top Story

हम किसे बेवकूफ बना रहे हैं, मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन आंकड़ों पर जयराम रमेश ने उठाए सवाल

नई दिल्ली मध्यप्रदेश में 21 जून को रिकॉर्ड संख्या में वैक्सीनेशन के बाद दूसरे दिन 5 हजार वैक्सीन नहीं लगने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर शिवराज सिंह सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए। जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, मध्यप्रदेश में तीन दिन के वैक्सीनेशन के आंकड़े शेयर करते हुए कहा कि हम किसे बेवकूफ बना रहे हैं? 21 को मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 17 लाख वैक्सीन की डोज दी गई थी। वहीं, इसके अगले दिन महज 4825 लोगों को ही वैक्सीन की डोज दी गई। चिदंबरम ने भी कसा था तंजकांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को दावा किया कि रविवार को टीकों को जमा किया गया। इसके बाद सोमवार को टीकाकरण का ‘विश्व कीर्तिमान’ स्थापित किया गया, लेकिन इसके अगले दिन फिर से पुरानी स्थिति रही। उन्होंने केंद्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसको लेकर मोदी सरकार को औषधि के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिल सकता है। दूसरे दिन 5 हजार को भी नहीं लग पाई वैक्सीनदेश में सोमवार को एक दिन में 85 लाख के रेकॉर्ड वैक्सीनेशन के बाद मंगलवार को कई राज्यों में कुछ यही देखा गया। मध्य प्रदेश से तो हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया। मध्य प्रदेश में जहां सोमवार को 17 लाख लोगों को वैक्सीन के डोज दिए गए थे, वहीं मंगलवार को यह 5 हजार तक भी नहीं पहुंच पाया। मध्य प्रदेश के साथ एक और हैरान करने बात यह है कि प्रदेश में 20 जून को भी सिर्फ 692 टीके लगाए गए थे। अब तक 29 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगीदेश में कोविड-19 का कुल टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को वैक्सीन की 53.4 लाख से अधिक खुराक दी गईं। मंत्रालय के अनुसार, 18-44 वर्ष की आयु वर्ग में मंगलवार को वैक्सीन की 32,81,562 से अधिक खुराक पहली खुराक के रूप में और 71,655 दूसरी खुराक के रूप में दी गई।


from https://ift.tt/3wRCGZE https://ift.tt/2EvLuLS