Top Story

सावधान: अनलॉक में कहीं न हो जाए पहली लहर के बाद वाली गलती!

आज से और खुल रहा लॉकडाउन पर... जरा हटके, जरा बचके... अभी तीसरी लहर का भी खतरा है

Guidelines And Precautions Of Unlock In States: कोविड-19 की रफ्तार धीमी पड़ती देख मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों ने लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है। ऐसे वक्‍त में जरूरत और ज्‍यादा सावधान रहने की है ताकि हम महामारी की तीसरी लहर से बच सकें।

अनलॉक की तरफ बढ़ चले राज्‍यों के लोग आज से थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं। दिल्‍ली, जम्‍मू और कश्‍मीर ने 31 मई से ही लॉकडाउन के नियमों में ढील देनी शुरू कर दी थी। यूपी, एमपी, हिमाचल प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्‍यों में 1 जून से रियायतें दी जानी हैं। कहीं दुकानों के खुलने का वक्‍त बढ़ाया गया है तो कहीं दफ्तर पूरी क्षमता से खुल रहे हैं। कुछ जगह अलग-अलग पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शुरू क‍िया गया है।

अगर अनलॉक की प्रक्रिया को जारी रखना है तो जनता को भी सहयोग करना होगा। रियायत मिलने का मतलब यह नहीं कि उनका दुरुपयोग शुरू कर दिया जाए। कुछ सावधानियों का पालन करके ही हम कोविड-19 की तीसरी लहर को आने से रोक पाएंगे। जरूरी यह है कि हम पिछले लॉकडाउन में की गईं गलतियों से सबक लें और उन्‍हें न दोहराएं।


घर से निकलकर सड़क पर न लगाएं जाम
घर से निकलकर सड़क पर न लगाएं जाम

पिछले साल जब लॉकडाउन खुला था तो लोग जैसे सड़कों पर टूट से पड़े थे। इससे बाज आएं। वायरस अभी हमारे बीच लंबे समय तक रहने वाला है। ऐसे में भीड़-भाड़ से बचना होगा। हमने सोमवार को दिल्‍ली में भी देखा कि अनलॉक के पहले दिन आईटीओ समेत कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। अगर जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें वर्ना भीतर ही रहें।



बाहर निकले हैं तो मास्‍क जरूर पहनें
बाहर निकले हैं तो मास्‍क जरूर पहनें

ऊपर जो तस्‍वीर आप देख रहे हैं, पुणे की है। पिछले साल जब लॉकडाउन हटा था तो बहुतों ने यह गलती की थी। मास्‍क कोरोना वायरस के प्रति आपके सुरक्षा कवच की तरह काम करता है इसलिए अभी इसे बिल्‍कुल न त्‍यागें। कहीं बाहर निकलें तो मास्‍क जरूर पहनें। संभव हो अच्‍छी क्‍वालिटी के दो मास्‍क पहनें जैसा कि एक्‍सपर्ट्स सलाह देते आ रहे हैं।


अनलॉक की खुशी में कहीं भूल न जाएं सामाजिक दूरी
अनलॉक की खुशी में कहीं भूल न जाएं सामाजिक दूरी

पिछले साल कोविड-19 का प्रकोप शुरू होने से लेकर हमने ये दो शब्‍द बार-बार सुने हैं- सोशल डिस्‍टेंसिंग। इनका महत्‍व हर महामारी में सबसे ज्‍यादा होता है। अभी वायरस खत्‍म नहीं हुआ है, अब भी रोज एक लाख से ज्‍यादा केस आ रहे हैं, इसलिए बिल्‍कुल कोताही न करें। बाहर निकलें या वर्कप्‍लेस पर हों तो सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन जरूर करें। याद रखिए, वैक्‍सीन के अलावा मास्‍क और सोशल डिस्‍टेंसिंग ही वायरस के खिलाफ हमारे सबसे बड़े हथियार हैं।



फिलहाल टाल दें घूमने-फिरने का प्‍लान
फिलहाल टाल दें घूमने-फिरने का प्‍लान

समर वेकेशन या यूं ही कहीं घूमने जानें से बचें। पिछले साल हम में से बहुतों ने यह गलती की थी। लॉकडाउन खुला और घूमने के लिए हिल स्‍टेशंस या समंदर किनारे निकल गए। नतीजा क्‍या रहा, वह दूसरी लहर के रूप में पूरे देश ने देखा। इसलिए अभी अपने भीतर के घुमक्‍कड़ को जरा काबू में रखें। जान रहेगी तो घूमने के लिए वक्‍त भी मिलेगा और जगहें भी। घर पर रहकर खुद को सेफ रखना ज्‍यादा बेहतर है।



शॉपिंग के लिए कतार लगाने से बच‍िए
शॉपिंग के लिए कतार लगाने से बच‍िए

कई जगह बाजार खुल रहे हैं, ऐसे में सलाह यही है कि एकदम से शॉपिंग करने मत निकल पड़‍िए। रोजमर्रा की जरूरत के लिए दुकानें लॉकडाउन में भी खुलती रही हैं। कपड़े, ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स व अन्‍य सामान आप ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं। पिछले लॉकडाउन के बाद जब रियायतें दी गई थीं तो कई एक्‍सपर्ट्स ने बाजारों को 'सुपर स्‍प्रेडर' करार दिया था। इसकी वजह भी थी। लोग बाजारों में बिना मास्‍क और सोशल डिस्‍टेंसिंग के उमड़ पड़ते थे। खासतौर से स्‍थानीय बाजारों में तो हाल बेहद खराब थे। ऐसे में जरूरी शॉपिंग के अलावा बाकी सब अभी टाल दें तो ही बेहतर।



बार-बार हाथ धोते रहें, लापरवाही न करें
बार-बार हाथ धोते रहें, लापरवाही न करें

सैनिटाइजर से तौबा न करें। बाहर निकलें तो पॉकेट में सैनिटाइजर की शीशी जरूर रख लें। हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें। किसी ऐसी चीज को छुएं जिसे बहुतों ने छुआ हो तो हाथों को सैनिटाइज जरूर करें जैसे कि लिफ्ट, दरवाजे, रेलिंग आदि। लोगों से हाथ मिलाने से परहेज करें क्‍योंकि आपको नहीं पता कि अगला संक्रमित है या नहीं।



शादियों में मजमा न लगाएं, पार्टी से बचें
शादियों में मजमा न लगाएं, पार्टी से बचें

अधिकतर जगह शादियों में मेहमानों की अधिकतम संख्‍या तय है, इसलिए उसका ध्‍यान रखें। बार-क्‍लब्‍स में जानें से बचें और दोस्‍तों के साथ मस्‍ती करने से भी। घर में भी बर्थडे, एनिवर्सरी या किसी और मौके पर बड़ी पार्टी से बचें। कम से कम लोगों को इनवाइट करें।





from https://ift.tt/3c7H26l https://ift.tt/2EvLuLS