Gwalior: उधार कोल्ड ड्रिंक न देने पर बदमाशों ने चला दी गोली, कहा- इतनी गर्मी में तुम्हें पैसे चाहिए

ग्वालियर: चंबल इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान का असर लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। चंबल इलाके में 42 डिग्री तापमान है। गर्मी से निजात पाने के लिए महाराजपुरा एरिया में स्थित एक दुकान से कुछ युवकों ने कोल्ड ड्रिंक की मांग की। युवकों के पास इसके लिए पैसे नहीं थे। दुकानदार ने उधार कोल्ड ड्रिंक देने से मना कर दिया। इस पर युवक भड़क गए और दुकानदार पर फायरिंग कर दी। इसके बाद इलाके में दहशत फैल गई है। फायरिंग की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार महाराजपुरा एरिया के बरैठा टोल के पास रहने वाले योगेश शर्मा हाईवे पर किराने की दुकान चलाते हैं। सोमवार को 42 डिग्री सेल्सियस तापमान था, यह पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा था। शाम को इलाके के बदमाश विष्णु और लोके गुर्जर दुकान पर पहुंचे और कोल्ड ड्रिंक की मांग की। जब व्यापारी ने पैसे मांगे तो विष्णु और लोके ने उससे कहा कि इतनी गर्मी पड़ रही है और तुमको पैसे पहले चाहिए। इसके बाद व्यवसायी को दुकान से खींचकर बाहर निकला और मारपीट कर दी। दूसरे लोगों ने जब दुकानदार को बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए सड़क पर फायरिंग कर दी।
वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर फायरिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद महाराजपुरा थाना पुलिस ने गोली चलाकर दहशत फैलाने वालों की तलाश में दबिश दी, लेकिन हमलावर अपने घरों से गायब मिले। पुलिस ने हमलावरों के कुछ करीबियों को थाने में बैठा रखा है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3pxHPTV
via IFTTT