Top Story

को-विन पोर्टल हैक करने के दावा, सरकार ने कहा- ये निराधार, जांच जारी

नयी दिल्ली कोरोना वैक्सीनेशन में किसी प्रकार की कोई धोखाधड़ी न हो इसके लिए सरकार ने एक कोविन एप बनाया था। कोविन एप के जरिए ही आप वैक्सीन बुक कर सकते हैं। इस तरह सरकार को वैक्सीन का पूरा डेटा जानकारी मिलती रहती है। एक दिन पहले ही कोविन एप के हैक होने की खबर आई। हालांकि सरकार ने इसे निराधार बताया है। सरकार ने कोविन पोर्टल को हैक करने और आंकड़े लीक होने के दावों को शनिवार को खारिज करते हुए उन्हें ‘निराधार’ बताया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को-विन प्रणाली को कथित तौर पर हैक करने के मामले की जांच कर रही है। टीका प्रशासन पर अधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष डॉ. आर एस शर्मा ने स्पष्ट किया, ‘को-विन प्रणाली को कथित तौर पर हैक करने और आंकड़े लीक होने से संबंधित डार्क वेब पर तथाकथित हैकरों के दावे निराधार हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर आवश्यक कदम उठाते रहेंगे कि को-विन पर लोगों के आंकड़े सुरक्षित रहें।’ को-विन पोर्टल कोविड-19 टीकाकरण अभियान का अहम हिस्सा है।


from https://ift.tt/2TjBvDk https://ift.tt/2EvLuLS