उज्जैन में महाकाल मंदिर के परिसर की खुदाई, मिले शुंग काल के अवशेष

उज्जैन महाकाल मंदिर में निर्माण के लिए खुदाई चल रही है। खुदाई के दौरान सैकड़ों साल पुरानी मूर्तियां मिली हैं। इसके साथ महाकाल मंदिर के गर्भ में कई पुरानी दीवारें भी दबी हैं। पुरातत्व विभाग को उम्मीद है कि खुदाई के दौरान कई ऐतिहासिक चीजें मिल सकती हैं। ये मूर्तियां और दीवारें 11वीं और 12वीं शताब्दी के बीच की हैं। पुरातत्वविदों की चार सदस्यीय टीम ने खुदाई स्थल का दौरा किया है। उन लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि ये अवशेष शुंग वंश के हो सकते हैं। दरअसल, विस्तार को महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई चल रही है। इस दौरान एक पुरानी मूर्ति मिली है। दो दिन बाद पुरातत्वविदों की टीम बुधवार को वहां पहुंची थी। इन अवशेषों के बारे में जानकारी संस्कृति मंत्रालय को दी गई है और राज्य पुरातत्व विभाग से अवशेषों को देखने का अनुरोध किया गया है। इसके पुरातत्व विभाग की तरफ से डॉ रमेश याडव, डॉ ध्रुवेंद्र सिंह जोधा, सर्वेक्षक योगेश पाल और पुरातत्वविद डॉक्टर राजेश कुमार की टीम ने मंदिर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया है और मंदिर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में ताजा अवशेष पाए हैं। पुरातत्वविद डॉ रमेश यादव ने कहा कि मौजूदा महाकालेश्वर मंदिर के नीचे 11वीं और 12वीं सदी का मंदिर दबा हुआ प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने मंदिर परिसर में कई अवशेष पाए हैं, जिनमें उत्कृष्ट खंभे, आधार ब्लॉक, मंदिर के गुंबद के हिस्से और पत्थर के नक्काशीदार रथ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर निष्कर्ष उत्तरी छोर में हैं। डॉ यादव ने कहा कि पुरातत्वविदों को मंदिर स्थल का संकेत देने वाले प्राचीन निर्माण के अंश भी मिले थे। उन्होंने कहा कि दक्षिणी छोर में सतह से चार मीटर नीचे, हमें एक दीवार के अवशेष मिले हैं जो शुंग युग से संबंधित प्रतीत होते हैं। पहले भी ऐसे अन्य अवशेष मिले हैं जो इस बात के संकेत देते हैं कि मंदिर शुंग युग में मौजूद था। 2020 में भी मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान कुछ इसी तरह के अवशेष मिले थे। वहीं, पुरातत्वविद ने डॉ रमेश यादव ने कहा कि जल्द ही इसे लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट को हम संस्कृति मंत्रालय को सौपेंगे।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ph9Rmv
via IFTTT