Top Story

शादी के लिए बैंक से लोन लेने पहुंच गया दूल्हा, कहा- पैसे के बिना कैसे हो पाएगी शादी

भोपाल महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल है। कोरोना के महंगाई (Inflation) ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। वहीं, इस दौर में कुछ लोग अनोखे तरीके से विरोध जता रहे हैं। एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal Today News) में महंगाई का विरोध करने के लिए दूल्हा बैंक से लोन लेने पहुंच गया है। दूल्हे (Bhopal Groom News) ने कहा कि इतनी महंगाई में पैसे नहीं बचे हैं, बिना लोन लिए शादी नहीं हो पाएगी। वहीं, बैक में लोन () दिलाने के लिए कांग्रेस नेता उसके जमानतदार बन गए थे। यह अनोखा प्रदर्शन कांग्रेस का था। मगर दूल्हा असली था। दूल्हे की शादी होने वाली है। वह लोन लेने के लिए बैंक पहुंच गया। बैंककर्मियों से उसने पैसे की जरूरत बताई और वहां पर लोन फॉर्म भरा है। इस दौरान उसके साथ आए कांग्रेस नेता गारंटर बन गए। वहीं, अब कांग्रेस ने इसे सियासी रंग दे दिया है क्योंकि दूल्हा कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। क्या है मामला दूल्हा अवतार यादव भोपाल के करोंद इलाके में रहता है। वह भोपाल कोऑपरेटिव बैंक में लोन के लिए पहुंचा था। उसके साथ में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला भी पहुंचे थे। कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान कहा कि केंद्र की सरकार किसी की सुन नहीं रही हैं और लोग महंगाई से बेहाल हैं। ऐसे में शादी के लिए भी लोगों को लोन की जरूरत पड़ रही है। दूल्हे के पिता शंकर यादव ने कहा कि मैं गोआ कॉलोनी करोंद में रहता हूं। बेटे की शादी के लिए दो लाख रुपये की जरूरत है। इसलिए लोन के लिए पहुंचा हूं। महंगाई से परेशान वहीं, दूल्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महंगाई से हम सभी लोग परेशान हैं। कोरोना के कारण पहले ही आर्थिक चोट पहुंची है। ऐसे में शादी के लिए भी पैसों की जरूरत पड़ रही है। बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया हूं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3wuedJu
via IFTTT