Top Story

ब्लॉगः बिना सहयोग और जागरूकता के नई वैक्सीनेशन पॉलिसी से कोई जादू नहीं होगा

21 जून से देश में नई वैक्सिनेशन पॉलिसी लागू हो जाएगी, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के 94 करोड़ लोगों को मुफ्त में टीके दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जून को इस पॉलिसी का ऐलान किया। इसके मुताबिक, वैक्सीन कंपनियों से केंद्र सरकार 75% टीके खरीदेगी, जबकि 25% टीके प्राइवेट अस्पताल सीधे इन कंपनियों से खरीद सकते हैं। निजी अस्पताल वैक्सीन की कीमत के अतिरिक्त 150 रुपये तक सर्विस चार्ज ले सकते हैं। निजी अस्पतालों में कीमतों की निगरानी का जिम्मा राज्य सरकारों को दिया गया है।

from https://ift.tt/3cslIbR https://ift.tt/2EvLuLS