Top Story

नदी में पानी पी रहे हिरणों के झुंड पर झपटी बाघिन, देखें फिर क्या हुआ

सिवनी एमपी के टाइगर रिजर्व पार्क (Tiger Reserve Park News) बाघों से गुलजार हैं। बाघों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व ( News Video)में बाघिन T20 को पर्यटकों ने शिकार करते हुए, अपने कैमरों में कैद किया है। बाघिन T20 को लंगड़ी बाघिन के नाम से जाना जाता है। पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट से पार्क में प्रवेश होने वाले पर्यटकों को जूनावानी के नजदीक यह दिलचस्प नजारा देखने को मिला है। बताया जा रहा है हिरणों का झुंड जंगल से गुजरने वाली नदी पर पानी पी रहा था, तभी बाघिन T20 ने झुंड पर अचानक हमला बोल कर देती है। बाघिन को देख हिरण इधर-उधर भागने लगते हैं। इस बीच बाघिन कई बार झुंड में से किसी एक हिरण को दबोचने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन हिरण भागने में सफल हो जाते हैं। अपनी आंखों से यह नजारा देख पर्यटक कुछ देर के लिए हैरत में पड़ जाते हैं। इसी दौरान कुछ पर्यटक इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लेते है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं। दरअसल, 30 जून को पर्यटकों के लिए पेंच टाइगर रिजर्व की तरह मप्र के सभी टाइगर रिजर्व बंद होने वाले हैं। ऐसे में इस तरह के नजारे पर्यटकों का रोमांच और उत्साह बढ़ा रहे हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघिन शिकार करने में असफल रही है। गौरतलब है कि एमपी के टाइगर रिजर्व पार्कों से आए दिन इस तरह के भव्य नजारे सामने आते रहते हैं। पार्कों में बाघ चहलकदमी करते आसानी से दिख जाते हैं। पिछले दिनों सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से भी एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में बाघ के डर से एक तेंदुआ पेड़ के ऊपर चढ़ गया था।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3h4ScMm
via IFTTT