Top Story

दबंगई की हद! अमेठी में युवक को पेड़ में बांधकर पीटा...फिर दिया जहर, मौत

अमेठी यूपी के अमेठी में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन तार-तार होती जा रही है। अब बेखौफ दबंगों ने मामूली कहासुनी में एक युवक को पहले पेड़ से बांध कर पीटा फिर कमरे में बंद करके जहर दे दिया। इलाज के लिए जाते समय युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधिकारी का कहना है तहरीर मिली है विधिक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा गांव की है। गांव के राम भरत श्रीवास्तव (31) पुत्र पंकज श्रीवास्तव को बीती रात दबंगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पेड़ में बांध कर पीटामृतक की पत्नी सुरभि का कहना है कि बुधवार शाम गांव के दबंग उमेश पाण्डेय और नीलेश पाण्डेय दरवाजे के सामनें से पति को पीटते हुए ले गए। दबंगों ने पहले पेड़ में बांध कर पीटा फिर अपने घर के कमरे में बंद करके पिटाई किया और उसे जहर पिला दया। जब घर वाले गए तो उसे छुड़ा कर अचेत अवस्था में लाए। आनन-फानन में उसे अमेठी सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने बिना इलाज जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव वहीं इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी अमेठी अर्पित कपूर ने बताया कि गांव के नीलेश पांडेय, उमेश पांडेय से राम भरत का विवाद हो गया था। जिसमें राम भरत की मौत हो गई। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच के बाद पता चलेगा कि घटना क्यों हुई।


from https://ift.tt/3g6IEyw https://ift.tt/2EvLuLS