विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्नो ने दिया जागरूकता का संदेश
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव - सारा विश्व पर्यावरण संबंधी समस्याओं से लगातार जूझ रहा है इसका असर लगातार देखा जा रहा है जिसमें मुख्य तौर पर अतिवृष्टि, अल्पवृष्टि, भूस्खलन, ज्वालामुखी, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का लगातार घटित होना है 5 जून 2021 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के केजी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों के पालकों ने भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण कार्य किया इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा दिया गया यह संदेश वर्तमान परिपेक्ष में बिल्कुल सटीक बैठता है यहां पर कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की कमी होने के कारण लाखों लोगों ने देश में अपनी जान गवाई है वही ऑक्सीजन की कमी होना इस बात की ओर संकेत दे रहा है कि हम लगातार पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहे हैं
पर्यावरण को संरक्षित रखना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी
आज की विषम परिस्थितियों को देखते हुए यह बात स्पष्ट होती है कि मानव लगातार पर्यावरण से खिलवाड़ करता आ रहा है और इसका दुष्परिणाम भी वर्तमान में देखने को मिल रहा है पर्यावरण को संरक्षित रखना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी का निर्वहन यदि व्यक्ति पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें तो निश्चित ही पर्यावरण के सकारात्मक प्रभाव व्यक्ति पर पड़ेंगे
पर्यावरण के प्रति चेतना जगाने पालकगण भी आए आगे
ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ द्वारा भी पौधारोपण किया गया पर्यावरण चेतना जागृत करने के लिए नन्हे-मुन्ने के पालक गण भी उनके साथ आगे आए और बच्चों में पर्यावरण के प्रति नई चेतना जागृत की विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को बचाने के लिए दिए गए इस संदेश की जमकर सराहना भी हो रही है बच्चों द्वारा पर्यावरण दिवस पर अपने द्वारा लगाए गए पौधे को संजोने ने का प्रण भी लिया गया है।
राकेश यादव