सलामत रहे दोस्ताना हमारा- सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक के याराना का वायरल हुआ वीडियो, चर्चाओं का बाजार गर्म

अशोकनगर मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में बीजेपी के दो नेताओं की दोस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है। इनमें से एक प्रदेश सरकार में मंत्री हैं तो दूसरा विधायक। दोनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं। करीब सवा साल पहले भी दोनों की दोस्ती के चर्चे अशोकनगर जिले में आम थे और इसके कुछ दिनों बाद ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई थी। इनमें से एक हैं मुंगावली से विधायक बृजेंद्र सिंह यादव जो प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में राज्य मंत्री हैं। दूसरे अशोकनगर के हैं। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों अमिताभ बच्चन की फिल्म दोस्ताना का मशहूर गाना सलामत रहे दोस्ताना हमारा पर लिप सिंकिंग करते नजर आ रहे हैं। राजनीति से हटकर दोनों अच्छे मित्र हैं। इस इलाके के लोग उनकी दोस्ती से अच्छी तरह वाकिफ हैं। लेकिन इस नए वीडियो ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। खासकर इसलिए भी क्योंकि प्रदेश की शिवराज कैबिनेट में बदलाव की खबरें आ रही हैं। ऐसी चर्चा भी चल रही है कि मुख्यमंत्री कोरोना काल में अपने कुछ मंत्रियों के परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं हैं और उनकी मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है। ऐसे में इन दोनों की दोस्ती को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zvrjIl
via IFTTT