सचिन पायलट कांग्रेस के स्टार, प्रियंका समेत कई बड़े नेता कर रहे हैं बात : अजय माकन

नई दिल्ली क्या दिल्ली से बैरंग लौटे थे? क्या वो कांग्रेस आलाकमान से मिलने की तमन्ना लेकर दिल्ली आए थे जो पूरी नहीं हो सकी? पार्टी महासचिव और राजस्थान के प्रभारी ने ऐसी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के स्टार हैं और वाड्रा समेत कई बड़े नेताओं की उनसे (पायलट से) बातचीत चल रही है। प्रियंका से लेकर वेणुगोपाल तक से हो रही बात माकन ने राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की नाराजगी की खबरों को बेबुनियाद बताया है।उन्होंने कहा कि पायलट के साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि पायलट के साथ वो और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी बातचीत कर रहे हैं। नाराजगी की खबरें बेबुनियाद पायलट और उनके समर्थक विधायकों के नाराज होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी ने कहा कि यह सब बातें बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा, ''यह सबको पता है कि प्रियंका जी 10 दिनों से दिल्ली में नहीं हैं। उनकी पायलट जी के साथ बातचीत हो रही है। पायलट जी के साथ मैं और वेणुगोपाल जी भी बातचीत कर रहे हैं।'' राजस्थान में पदों के बंटवारे का काम जारी माकन ने बताया कि राजस्थान कैबिनेट में नौ पद खाली हैं और इन्हें भरने तथा दूसरी राजनीतिक नियुक्तियों के लिए काम चल रहा है। माकन के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के साथ इस संदर्भ में बातचीत भी हो रही है। कांग्रेस महासचिव ने पार्टी के विधायकों का आह्वान किया कि वे सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दें और पार्टी के मंच पर ही अपनी बात रखें। कांग्रेस के स्टार हैं पायलट ध्यान रहे कि सचिन पायलट हाल ही में कई दिनों तक दिल्ली में थे और फिर जयपुर लौट गए। ऐसे में अटकलें चल रही थीं कि उनकी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात नहीं हो सकी। हालांकि, माकन ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि पायलट कांग्रेस के 'स्टार' हैं और अगर वह किसी से मिलना चाहेंगे तो यह संभव ही नहीं है कि उनकी मुलाकात नहीं हो पाए।
from https://ift.tt/3xBbe2l https://ift.tt/2EvLuLS